Updates
  1. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले वासियों के लिए नेवता पाती के माध्यम से मतदान दिवस के लिए किया आमंत्रित
  2. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
  3. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  4. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
  5. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
slider
slider

बरमकेला में कोटवार संघ की जिला स्तरीय सम्मेलन सम्पन्न हुआ

news-details

संवाददाता सुधीर चौहान की रिपोर्ट

डोंगरीपाली/कोटवार एशोसिएशन ऑफ छ. ग.तहसील बरमकेला के मंगल भवन में बुधवार को जिला स्तरीय सम्मेलन मुख्यातिथि प्रांताध्यक्ष प्रेमकिशोर बाघ एवं जिला अध्यक्ष शयमलाल चौहान की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुई। सम्मेलन में पूरे रायगढ़ जिले के कोटवारो ने सम्मिलित हुये।

 प्रांताध्यक्ष प्रेमकिशोर बाघ ने उध्बोधन देते हुए कहा कि हम अपने संगठन को और मजबूत करें ताकि हम अपने मांगों को मजबूती से शासन प्रशासन के समक्ष रख सके।कोटवारों की जमीन की पट्टा देने की पूर्व कांग्रेस की सरकार ने की थी वर्तमान कांग्रेस की सरकार से  शासकीय कर्मचारी का दर्जा दिया  जाए,माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार माल गुजरी माफी भूमि का पट्टा दिया जाये, कोटवार वर्दी कपड़ा सिलाई राशि दिये जाने की मांग की है । भूपेश बघेल की सरकार ने अश्वशन दी है।चौहान समाज के बरमकेला ब्लाक अध्यक्ष गोपाल प्रसाद बाघे ने अपने उदबोधन में कहा कि संगठन में सबसे बड़ी ताकत होती है संगठन के बिना कोई भी कार्यक्रम करना मुसीबत हो जाती है।कोटवारों की  समस्या के लिये आप सब को एक जुट हो कर लड़ना होगा।  इस अवसर पर सचिव संजय चौहान, बल्लभ चौहान, शौक़िलाल,गिरधारी चौहान,जयराम चौहान,अशोक, नागेश्वर चौहान,तृतीय कर्मचारी संघ के बरमकेला विशेश्वर नायक,लक्ष्मिनारायन ,दयाराम के अलावा सैकड़ो कोटवार कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 

whatsapp group
Related news