Updates
  1. चिरमिरी के गोदरीपारा में सजा बाबा बागेश्वर धाम का दरबार, कथा सुनने दूर दूर से पहुंचेंभक्त -
  2. कलेक्टर के निर्देश पर हुआ मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन,जागरूकता अभियान में दिखा अनोखा पहल,दर्जन भर ट्रैक्टर में सवार हो ग्रामीणों को किया गया जागरूक
  3. जोगी कांग्रेस के स्‍व‍कथित नेता हैप्‍पी भाटिया के खिलाफ महिला उत्‍पीड्न का मामला, पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस सख्‍त, अपराध दर्ज , जांच में जुटी
  4. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले वासियों के लिए नेवता पाती के माध्यम से मतदान दिवस के लिए किया आमंत्रित
  5. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
slider
slider

02 वर्षो से फरार चोरी के आरोपी को बसदेई पुलिस ने किया गिरफ़्तार।

news-details

 

शमरोज खान सूरजपुर 

सूरजपुर : गत 26 फ़रवरी 2018 को बसदेई निवासी धनेश्वर राजवाड़े पिता बाेधीराम राजवाड़े ने चौकी मे रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 23/24 फरवरी 2018 की दरमियानी रात में अज्ञात चोरों के द्वारा उसके घर के अंदर कोठार से 02 रास भैसा चोरी कर ले गए हैं। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 81/18 धारा 457,380 भा.द.वि.कायम कर विवेचना कार्रवाई में लिया गया था। मामले की विवेचना मे घटना में संलिप्त 03 आरोपियों में सें 02 आरोपियों तथा चोरी का माल खरीदने वाले 01आरोपी को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया था। इस मामले के गिरफ़्तार आरोपी महेश प्रसाद राजवाड़े एवं भारत राजवाड़े द्वारा अपने मेमोरेंडम कथन में बताया था कि इनके साथ अपराध में एक अन्य आरोपी उमेश देवांगन भी था जो घटना के पश्चात अपना हिस्सा बंटवारा लेकर घटना दिनांक से फरार है जो दोनों को अपना नाम उमेश देवांगन बताकर सूरजपुर क्षेत्र में मजदूरी का काम करता था। पुलिस धारा 173(8) जा.फाै.के तहत फरार आरोपी की पतासाजी कर रही थी। 

             पुराने मामले मे फरार आरोपियो की गिरफ़्तारी हेतु हरसंभव प्रयास किए जाने के निर्देश पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा ने जिले के थाना चौकी प्रभारियो को दिए थे

         अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व सीएसपी  के मार्गदर्शन मे बसदेई पुलिस ने लगातार पतासाजी कर फरार आरोपी  जो घटना को अंजाम देने के बाद 2 वर्षों से अपना नाम भुनेश्वर दास पिता जयनंदन दास उम्र 41वर्ष बदलकर ग्राम पटपहरा थाना राजेंद्रग्राम जिला अनूपपुर (मध्य प्रदेश) में रह रहा था  उसे पुलिस टीम ने अनूपपुर (मध्य प्रदेश) से पकडा और विधिवत् गिरफ्तार किया जिसे माननीय न्यायालय मे पेश किया गया।

         इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी बसदेई सुनील सिंह, प्रधान आरक्षक मनोज पोर्ते,आरक्षक महेन्द्र सिंह, जितेन्द्र पटेल व देवदत्त सक्रिय रहे।

whatsapp group
Related news