Updates
  1. भाजपा लोकसभा प्रत्याशी सुश्री सरोज पाण्डेय एवं स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अधिवक्ता संघ मनेंद्रगढ़ के सदस्यों से सभाकक्ष में की मुलाकात
  2. भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय के बैकुंठपुर रोड शो में शामिल हुए हजारों शहरी ग्रामीण मतदाता और भाजपाई
  3. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कल शनिवार को खड़गवां में करेंगे आमसभा को संबोधित, कई दिग्गज भाजपा नेता भी रहेंगे उपस्थित
  4. प्रदेश की 11 सीटों पर प्रचंड जीत सहित केंद्र में भाजपा कर रही 400 पार– गणेश यादव ,महाकूल समाज के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में हुई अहम बैठक, राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप मुख्य अतिथि के रूप में रहे शामिल, जानिए कहां हुई जनसभा...*
  5. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. रवि मित्तल एक बार फिर एक्शन मोड में,मतदान दल के प्रशिक्षण में अनुपस्थितः मतदान अधिकार क्रमांक-03 निलंबित
slider
slider

शादी का झांसा देकर नाबालिग के साथ लगातार अनाचार करने के आरोपी को चर्चा पुलिस ने भेजा जेल

news-details

बैकुंठपुर । शादी का झांसा देकर नाबालिग के साथ लगातार अनाचार करने के आरोपी को चर्चा पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।  

        मामले की जानकारी देते हुए चर्चा थाना प्रभारी अनिल किंडो ने बताया कि बीते 15 अप्रैल 2024 को नाबालिक पीड़िता द्वारा अपने परिजनों के साथ थाना चरचा में उपस्थित होकर एक लिखित आवेदन पत्र पेश किया गया, जिस पर थाना चरचा में प्रथम सूचना पत्र दर्ज किया गया।

    नाबालिक पीड़िता ने आवेदन पत्र में बताया कि 17 अप्रैल 2019 को वह अपने फुआ के घर शादी में ग्राम जमगहना गई थी, जहां इसकी दोस्ती ग्राम फुलपुर के रूपेन्द्र बेक के साथ हुई थी। जिसके बाद से दोनो में बातचीत होती रहती थी। आरोपी रूपेन्द्र बेक नाबालिक पीड़िता को कहता था कि "मैं तुम्हे पसंद करता हूं, और तुमसे शादी करना चाहता हूँ। आरोपी ने नाबालिक पीड़िता को अपने प्रेमजाल में फसाकर उसे शादी का झांसा देकर 26 जून 2019 की रात पीड़िता को फोन करके घर के बाहर बुलाकर अपनी मोटर सायकल में बिठाकर अपने घर ले गया और उसके साथ बलात्कार किया ।

    इसके अलावा आरोपी कई बार पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाया है। अपराध कायमी पश्चात पुलिस अधीक्षक कोरिया  सूरज सिंह परिहार के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी बैकुंठपुर के नेतृत्व में थाना चरचा की टीम द्वारा आरोपी रूपेंद्र बेक  उम्र 23 वर्ष निवासी फूलपुर चरचा को ग्राम फूलपुर में उसके घर से गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल बजाज पल्सर को जप्त किया गया है।   

      आरोपी के विरुद्ध धारा 363, 366, 376(2)(ढ) भा.द.वि., 06 पॉक्सो एक्ट कायम कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।

उक्त प्रकरण के खुलासे में चर्चा थाना प्रभारी अनिल किण्डो, उप निरीक्षक अब्दुल मुनाफ, प्रधान आरक्षक सत्येन्द्र तिवारी, आरक्षक राजेश कुमार एवम विजय सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

whatsapp group
Related news