Updates
  1. चिरमिरी के गोदरीपारा में सजा बाबा बागेश्वर धाम का दरबार, कथा सुनने दूर दूर से पहुंचेंभक्त -
  2. कलेक्टर के निर्देश पर हुआ मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन,जागरूकता अभियान में दिखा अनोखा पहल,दर्जन भर ट्रैक्टर में सवार हो ग्रामीणों को किया गया जागरूक
  3. जोगी कांग्रेस के स्‍व‍कथित नेता हैप्‍पी भाटिया के खिलाफ महिला उत्‍पीड्न का मामला, पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस सख्‍त, अपराध दर्ज , जांच में जुटी
  4. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले वासियों के लिए नेवता पाती के माध्यम से मतदान दिवस के लिए किया आमंत्रित
  5. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
slider
slider

भूमि विवाद में दोनों पक्षों में मारपीट से एक व्यक्ति की मौत

news-details

भरत शर्मा रतलाम

आज का दिन न्यूज वेब पोर्टल रतलाम : रावटी थाने के ग्राम चेनपुरा में दीपावली के अगलेे दिन सोमवार को परिवारिक जमीनी विवाद में एक पक्ष के पांच लोगो ने मिलकर दूसरे पक्ष पर जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई ,वहीं छह लोग घायल हो गए। रावटी थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या एवं अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।

रावटी थाना पुलिस सूत्रों के मुताबिक चेनपुरा निवासी काना पिता बाबुलाल ओर भेरू पिता दल्ला के बीच जमीन को लेकर पुराना विवाद चला आ रहा है। सोमवार को पर्व के उत्साह पर पहले आरोपी पक्ष ने शराब पी और बाद में शराब के नशे में काना के घर पर भेरू उसका बेटा संतोष, दिनेश, नारायण, किशन आदि गए ओर लाठिया ओर पत्थरों से हमला कर दिया। हमले में काना के सिर में पत्थर लगने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था जिसे रावटी अस्पताल ले जाया गया जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया।

फरियादी मोहन पिता मांगू भूरिया ने बताया कि मृतक काना उसके बडे पापा का लडका है ओर आरोपी पक्ष ने पूरानी रंजिश में विवाद किया। जब बिच बचाव करने मोहन के अलावा उसका भाई सत्यनारायण सीमारा तथा करण पिता प्रभु, प्रभु पिता बाबुलाल तथा श्यामू पिता काना गए तो आरोपी पक्ष ने उनके साथ भी मारपीट की। हमले में सत्यनारायण ओर सीताराम को गंभीर चोटे लगी थी शेष को मामूली चोटे लगी।

रावटी थाना पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची ओर आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 294, 323, 302, 506 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। पुलिस सूत्रो के मुताबिक पुलिस ने कुछ आरोपियो को हिरासत में भी लिया है ओर कुछ अभी फरार चल रहे है। सुबह मृतक का पीएम कराकर शव परिजनों को सोंप दिया गया है। वहीं पुलिस ने वहां पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

whatsapp group
Related news