Updates
  1. जोगी कांग्रेस के स्‍व‍कथित नेता हैप्‍पी भाटिया के खिलाफ महिला उत्‍पीड्न का मामला, पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस सख्‍त, अपराध दर्ज , जांच में जुटी
  2. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले वासियों के लिए नेवता पाती के माध्यम से मतदान दिवस के लिए किया आमंत्रित
  3. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
  4. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  5. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
slider
slider

विधायक यूडी मिंज की मेहनत लायी रंग,,,,42 टन से ज्यादा क्षमता के वाहन नहीं गुजरेंगे कुनकुरी-तपकरा एवं बगीचा-चरईडाँड़ मार्ग में

news-details

निरंजन मोहंती की कलम से

नारायणपुर/कुनकुरी-विधायक यूडी मिंज की मेहनत एक बार फिर रंग लाई है,विधायक के पहल पर जिला प्रशासन ने कुनकुरी - तपकरा एवं बगीचा - चरईडाँड़ मार्ग में 42 टन से ज्यादा क्षमता के वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी है।विधायक की पहल पर मिले परिणाम की चर्चा राज्य भर में हो रही है और लोगों के जुबाँ से बस यही बात सुनने को आ रहा है कि विधायक हो तो ऐसा।

ज्ञात हो की गत दिनों विधायक यूडी मिंज के द्वारा जशपुर कलेक्टर को पत्र प्रेषित कर शासन का ध्यानकर्षण कराया गया था कि कुनकुरी-तपकरा एवं बगीचा-चरईडाँड़ मार्ग में सड़क की भार वाहन क्षमता लोक निर्माण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 20 टन है लेकिन इस मार्ग में 40 से लेकर 60 टन तक के भारी वाहन क्षमता वाले वाहन गुजर रहे हैं जिस कारण सड़कों की स्थिति दयनीय हो रही है और आवश्यकता अनुपात से ज्यादा भारी वाहन क्षमता के कारण पुल-पुलिया व सड़क जर्जर हो रहे हैं।जिसके मरम्मत में शासन का पैसा फिजूल खर्च हो रहा जबकि मरम्मत कार्य 20 टन के वाहन क्षमता का ही हो रहा है,ऐसे में इस मार्ग को सुरक्षित रखने के लिए यहाँ 20 टन से ज्यादा क्षमता के वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया जाए।विधायक के इस आवेदन पर जिला प्रशासन की ओर से जिला कलेक्टर नीलेश महादेव क्षीर सागर ने त्वरित निर्णय लेते हुवे लोक निर्माण विभाग को जांच उपरान्त रिपोर्ट पेश करने का आदेश जारी किया,जिसके बाद कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग ने उक्त मार्ग पर 20 टन से ज्यादा क्षमता के वाहनों के लिए सड़क को असुरक्षित बताते हुवे रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपा है जिसके बाद कलेक्टर ने उक्त मार्ग पर 42 टन से ज्यादा लोड क्षमता के वाहनों के परिचालन/उपयोग को प्रतिबंधित किया है।इस नियम का उल्लंघन किये जाये पाने पर छत्तीसगढ़ मोटरयान में उल्लेखित नियमों के तहत कार्यवाही किया जायेगा।विधायक के पत्र पर हुवे इस कार्यवाही की गूंज राज्य भर में गुजने लाजमी भी है क्योंकि राज्य के 90 विधायकों में से एक विधायक ही पूर्व इंजीनियर है और तकनिकी बातों को समझ अपने विधानसभा क्षेत्र व जिला में  विकास कार्य को गति देने में तकनिकी रूप से भी कार्य कर विकास की आयाम लिखने में पुरजोर मेहनत कर रहा है।आपको बता दें कि 90 विधायकों में से एकमात्र विधायक यूडी मिंज    के कार्यप्रणाली व जनहित के कार्य सदैव ही राज्य भर में चर्चा का विषय बना रहता है।जल संरक्षण से लेकर पर्यटन के क्षेत्र में जिला में हो रहे कार्यो ने विधायक के पुरजोर प्रयास को दर्शाया है और गढ़बो नवा जशपुर के लिए किये जा रहे उनके जज्बा को दर्शा रहा है।

whatsapp group
Related news