Updates
  1. चिरमिरी के गोदरीपारा में सजा बाबा बागेश्वर धाम का दरबार, कथा सुनने दूर दूर से पहुंचेंभक्त -
  2. कलेक्टर के निर्देश पर हुआ मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन,जागरूकता अभियान में दिखा अनोखा पहल,दर्जन भर ट्रैक्टर में सवार हो ग्रामीणों को किया गया जागरूक
  3. जोगी कांग्रेस के स्‍व‍कथित नेता हैप्‍पी भाटिया के खिलाफ महिला उत्‍पीड्न का मामला, पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस सख्‍त, अपराध दर्ज , जांच में जुटी
  4. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले वासियों के लिए नेवता पाती के माध्यम से मतदान दिवस के लिए किया आमंत्रित
  5. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
slider
slider

कोरिया कलेक्टर का सराहनीय पहल...सुराजी शिक्षा योजना के अंतर्गत बोर्ड के परीक्षार्थियों के लिए कोचिंग की सुविधा का शुभारंभ किया गया

news-details

डोमन सिंह (कलेक्टर कोरिया)

कोरिया सुराजी शिक्षा क्षेत्र के बोर्ड परिक्षर्थियो को कोचिंग सुविधा प्रदान करने के लिए शुभारम्भ किया गया।आज कोरिया जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर के एस पी कार्यालय के पीछे कोरिया कलेक्टर के क्षेत्र के बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थियों को शैक्षणिक सहायता की मनसानुसार कोरिया सुराजी शिक्षा योजना अंतर्गत कोचिंग प्रदान करने हेतु शुभारम्भ किया गया।

संजय गुप्ता की रिपोर्ट

शुभारंभ समारोह में क्षेत्र की विधायक अम्बिका सिंहदेव, कोरिया कलेक्टर, नगराध्यक्ष सहित अधिकारी गण, नागरिक बन्धु एवं छात्र- छात्राएं शामिल रही। इस अवसर पर वृक्षारोपण को बढ़ावा देने हेतु अतिथियों को पौधे भी भेंट किए गए।इस कोरिया सुराजी शिक्षा योजना की जानकारी देते हुए कोरिया कलेक्टर ने कहा कि कोरिया जिले के बच्चों को जो बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं इस कम्पीटिशन के दौर में बड़े शहरों की तर्ज पर शिक्षा की व्यवस्था में सहायता प्रदान करने की आवश्यकता ने इस योजना की नींव रखी है। इस योजना के तहत जिले के बच्चों को योग्य प्रशिक्षकों द्वारा कोचिंग की सुविधा दी जानी है। अभी 10 वी बोर्ड के 40 बच्चों को यह सुविधा प्रदान की जा रही है आने वाले समय मे जिले के अन्य ब्लाकों में भी आवश्यकतानुसार यह सुविधा दी जाने के मानसा है। ताकि आर्थिक रूप से कमजोर आभिभावको के बच्चे भी समाज की मुख्यधारा के अनुरूप शैक्षणिक रूप से प्रतियोगिता की दक्षता में कम न रहें अगले चरण में 12 वीं बोर्ड के बच्चों के लिए भी इस सुविधा का लाभ दिलाया जाएगा।और बुद्धिजीवियों से आग्रह भी किया कि वो अपनी शिक्षा प्रदान करने की क्षमता का इन बच्चों की शिक्षा में सहयोग कर सार्थक पहल करें।

अंबिका सिंहदेव (विधायक बैकुण्ठपुर)

whatsapp group
Related news