Updates
  1. दुलदुला भाजपा मंडल अध्यक्ष के भांजा - भांजी को हॉस्पिटल देखने पहुंची विधायक गोमती साय : एक्सीडेंट उपरांत जिंदल हॉस्पिटल रायगढ़ में हो रहा है ईलाज
  2. चुनाव में अपने स्वतंत्र मताधिकार का उपयोग करने प्रशासन का अनोखा पहल,मतदाताओं को सादरी बोली में दिलाई गई शपथ
  3. नगर पंचायत अध्यक्ष रजनीश पाण्डेय ने थामा बीजेपी भी दामन
  4. स्वामी आत्मानंद स्कूल में विस क्षेत्र जशपुर -12 का कमिशनिंग कार्य हुआ संपन्न : प्रेक्षक की उपस्थिति में ईव्हीएम व वीवीपैट का किया गया कमिशनिंग
  5. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब, एवं सामग्री और भारी मात्रा में नकदी पर नजर रखने और गंभीरता से जाँच का निर्देश देते हुवे सरगुजा कमिश्नर जी आर चुरेंद्र ने किया स्थैतिक निगरानी दल जाँच नाका का आकस्मिक निरीक्षण
slider
slider

कुपोषण दूर करने कुंजारा आंगनबाड़ी केंद्र में कार्यकर्ता संग जनप्रतिनिधियों ने बंटाए हाथ,वजन त्योहार पर किया गया सुपोषित आहार वितरण

news-details

कुनकुरी : जशपुर कलेक्टर डॉ.रवि मित्तल के निर्देशानुसार जशपुर जिले में कुपोषण दूर करने जिला प्रशासन पूरी ताकत झोंक रहा है।इस कार्य में कलेक्टर के अपील पर जनप्रतिनिधि भी खुलकर अपना सहयोग दे रहे हैं,जो ग्राम कुंजारा में भी देखने को मिला।

ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत कुंजारा के आंगनबाड़ी केंद्र में आज वजन त्योहार कार्यक्रम आयोजित किया गया,जहां बच्चों का वजन लेकर विभिन्न प्रकार की गतिविधियां कराई गई।इस अवसर पर बच्चों को सुपोषित करने बच्चों के पालकों को जागरूक भी किया गया और उन्हें सुपोषित भोजन देने के फायदे बताते हुवे कुपोषण दूर करने के उपाय सुझाए गए।जिसके बाद वजन त्योहार में आए सभी बच्चों को सुपोषित आहार वितरण किया गया।इस दौरान ग्राम पंचायत कुंजारा के सरपंच व उपसरपंच ने भी अपनी शत प्रतिशत सहभागिता दर्शाते हुवे पालकों को जागरूक करते हुवे सुपोषित आहार के रूप में अंडा केला व अन्य आहार वितरण किया। इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती इंद्रावती बघेल,सहायिका सहित पंचायत के अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

 

whatsapp group
Related news