Updates
  1. महिलाओ को नरुआ गरुआ, घुरुआ से लखपति बनाने का झांसा देकर कांग्रेस के नेताओं ने भरी अपनी तिजोरी,जबकि भाजपा सीधे महिलाओं के खाते मे दे रही है पैसा - कृष्ण कुमार राय
  2. दुलदुला भाजपा मंडल अध्यक्ष के भांजा - भांजी को हॉस्पिटल देखने पहुंची विधायक गोमती साय : एक्सीडेंट उपरांत जिंदल हॉस्पिटल रायगढ़ में हो रहा है ईलाज
  3. चुनाव में अपने स्वतंत्र मताधिकार का उपयोग करने प्रशासन का अनोखा पहल,मतदाताओं को सादरी बोली में दिलाई गई शपथ
  4. नगर पंचायत अध्यक्ष रजनीश पाण्डेय ने थामा बीजेपी भी दामन
  5. स्वामी आत्मानंद स्कूल में विस क्षेत्र जशपुर -12 का कमिशनिंग कार्य हुआ संपन्न : प्रेक्षक की उपस्थिति में ईव्हीएम व वीवीपैट का किया गया कमिशनिंग
slider
slider

नौकरी व मुआवजा की मांग करते हुए आमगांव कोयला खदान को बंद कर अनिश्चित हड़ताल पर बैठे ग्रामीण किसान..

news-details

नदीम खान सूरजपुर

सूरजपुर/एसईसीएल  बिश्रामपुर क्षेत्र के आमगांव ओपनकास्ट परियोजना के लिए पटना गांव के किसानों व अधिग्रहित भूमि के बदले भूस्वामियों के नौकरी व मुआवजा की माँग को लेकर ग्रामीणों का जबरदस्त  विरोध देखने को मिला,,जहां ग्रामीणों ने खदान में कोयला उत्खनन व परिवहन रोक दिया है,,वहीँ खदान के गेट पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर एसईसीएल के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाजी करते दिखे,,

दरअसल आमगांव ओपन कास्ट परियोजना के लिए अधिग्रहित भूमि के बदले 464 लोगों को नौकरी दी जानी थी,, जहां कोल प्रबंधन के द्वारा अब तक 37 लोगों को ही नौकरी प्रदान की गई है,, जहां ग्रामीणों का आरोप है कि एसईसीएल प्रबंधन की उदासीनता के कारण समस्त दस्तावेज पूर्ण कर जमा करने के बावजूद 427 किसान लंबे समय से नौकरी के लिए एसईसीएल के क्षेत्रीय कार्यालय का चक्कर लगा लगा कर थक चुके हैं,,वहीं  प्रबंधन द्वारा इन्हें वर्षों से तारीख पे तारीख तारीख पे तारीख दी जा रही है। एसईसीएल के सर्वे डिपार्टमेंट में एक अधिकारी की एकाधिकार होने से नौकरी संबंधित मामलों में क्षेत्र के सैकड़ो प्रभावित ग्रामीण व भूमि स्वामी परेशान हो चुके हैं।

यही वजह है कि ग्रामीण अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर नौकरी व मुआवजे  की मांग  करते हुए नियुक्ति पत्र मिलने तक हड़ताल पर बैठे रहने की बात कह रहे है, ।।।वहीं कोल परिवहन व उत्खनन ठप होने से करोड़ों के क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है,,, इसके बाद भी ग्रामीणों के आंदोलन को समाप्त कराने एसईसीएल के अधिकारी गंभीर नहीं दिखे

हालांकि इस पूरे हड़ताल के दौरान एक अजीबोगरीब तस्वीर देखने को मिली ,,

जहां ग्रामीणों के आंदोलन के बीच राजनीतिक दल के दखल को लेकर भी आंदोलन में बैठे ग्रामीण में नाराजगी देखी गई, वहीं कुछ ग्रामीणों ने आंदोलन को राजनीतिकरण करने का आरोप भी लगाया है।

whatsapp group
Related news