Updates
  1. तीसरे चरण के मतदान के पूर्व दीपक बैज का दावा पूरे प्रदेश में इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही
  2. जशपुर एसपी के मार्गदर्शन पर आचार संहिता के दौरान 1147 बदमाशों एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्ध हुआ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही : 03 गुण्डा बदमाशों के खिलाफ जिला बदर की कार्यवाही के साथ लगभग 500 स्थायी वारंटी एवं गिरफ्तारी वारंटी किया गया तामील
  3. पत्थलगांव एवं बागबहार में आयोजित महतारी वंदन योजना के अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल हुई विधायक गोमती साय
  4. प्रा.शा.डोड़काचौरा और प्रा.शा.पांडुल में हुआ 10 दिवसीय समर कैम्प का आयोजन,समर कैंप में हुई सीखने सिखाने की अनेक गतिविधियां
  5. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के छत्तीसगढ़ आगमन पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया स्वागत
slider
slider

कलेक्टर एस. एन. राठौर की अगुवाई में सौ से ज्यादा राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचाकरियों ने लगवाया कोरोना वैक्सीन

news-details

अफ़सर अली

बैकुंठपुर । जिला चिकित्सालय बैकुंठपुर में आज कलेक्टर  एस. एन. राठौर ने कोरोना वैक्सीनेशन अभियान में शामिल होते हुए कोविड-19 से सुरक्षा के लिए वैक्सीन लगवाया। कलेक्टर श्री राठौर ने लोगों से अपील की है कि यह टीकाकरण सुरक्षित है। बिना डरें अपनी बारी आने पर वैक्सीन जरूर लगवायें। राजस्व विभाग से फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में कलेक्टर श्री राठौर को पहला टीका लगाया गया। आज जिला मुख्यालय से राजस्व विभाग के लगभग 100 फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन लगाया जा रहा है। इनमें अपर कलेक्टर सुखनाथ अहिरवार, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैकुण्ठपुर श्याम सुंदर दुबे, नोडल अधिकारी कोविड 19 टीकाकरण एवं डिप्टी कलेक्टर ए. एस. पैंकरा, सहित राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी शामिल हैं।

         उल्लेखनीय है कि कोरिया जिले में कोविड वैक्सीनेशन की शुरूआत 16 जनवरी से की गई है। कोरोना से बचाव और रोकथाम के लिए शुरू किए गए इस टीकाकरण अभियान का शुभारंभ स्वास्थ्यकर्मियों के टीकाकरण के साथ हुआ। जिले में कोविड टीकाकरण के लिए कुल 24 कोल्ड चेन स्टोर बनाये गये है जिसमें से जिला स्तर पर 01 वैक्सीन संग्रहण केन्द्र, 18 कोल्ड चेन पाइंट सहित 05 नये कोल्ड चेन पाइंट बनाये गये हैं।

whatsapp group
Related news