जिला एवं विकास खंड स्तरीय भारत स्काउट गाइड्स तृतीय सोपान 5 दिवसीय शिविर आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय नारायणपुर मे हुआ शुरु,

जिला एवं विकास खंड स्तरीय भारत स्काउट गाइड्स तृतीय सोपान 5 दिवसीय शिविर आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी  माध्यम विद्यालय नारायणपुर मे हुआ शुरु,

भारत स्काउट गाइड्स का द्वितीय सोपान शिविर विकासखंड कुनकुरी और जिला स्तरीय तृतीय सोपान शिविर दिनांक 06/11/2024  10/07/2024 तक स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम स्कूल में आयोजित है। इस शिविर में विभिन्न विद्यालय से लगभग 300  स्काउट और गाइड    गतिविधि करने के लिए एकत्र हुए है। जिला शिक्षा अधिकारी पदेन आयुक्त भारत स्काउट गाइड जिला संघ  श्री पी के भटनागर के निर्देश से  प्रारंभ हुआ है ।इस अवसर के उद्घाटन सत्र के दौरान जनपद उपाध्यक्ष श्री सेराज खान, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री सी आर भगत,  प्राचार्य  श्री मति अगस्टीना तिग्गा सरपंच  श्री मति मुक्तिलता प्रधान , युवा साथी राहुल बंग, अभिषेक पूरी उपस्थित रहे। स्काउट्स गाइड्स के द्वारा मंगलाचरण, स्वागत गान लोकगीत में नृत्य प्रस्तुत कर आमंत्रित अतिथि गण का स्वागत किया गया। और स्कार्प बैच लगाकर उनका अभिनंदन किया गया। जनपद उपाध्यक्ष जी के द्वारा बच्चो को जीवन में अच्छे कार्य करने ,देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझने अपने जीवन में स्काउट गाइड के नियम को अपनाकर बेहतर इंसान बनने के लिए मार्गदर्शन दिया। विकासखंड शिक्षा अधिकारी महोदय ने बच्चो को इस पांच दिवसीय शिविर में पूर्ण रूप से सहयोग करने की बात कही।बच्चो में  आत्मविश्लेषण करने का गुण, उनमें शारीरिक मानसिक भावनात्मक विकास ,सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा करना, प्रकृति प्रेम पशु पक्षी से प्रेम करना उनका संरक्षण करने में भूमिका अदा करना। स्वयं में स्वच्छ और अच्छे आदतों को विकसित कैसे करना है यह प्रशिक्षकों द्वारा बताया जाएगा। पूरे शिविर के आयोजन के संचालन के लिए प्रशिक्षण आयुक्त अनिता तिग्गा, जिला आयुक्त टुमनू  गोसाई उपस्थित स्काउटर गाइडर उत्तम यादव , हेमंत पैंकरा ,गुलाब चंद पैंकरा, अमित कुमार जैन, महेंद्र कुमार टंडन , धनेश्वर साय पैंकरा , समीर मिंज ,वंदना पैंकरा दुर्गेश्वरी राठिया  सोनम लकड़ा का सहयोग रहा।