Updates
  1. व्यावसायिक परीक्षा मण्डल की विभिन्न प्रवेश एवं पात्रता परीक्षाओं की तिथियों में संशोधन
  2. सीएम विष्णु देव साय ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कांग्रेस के नेताओं ने बदजुबानी की कर दी पराकाष्ठा पार हारने के बाद ही कांग्रेसियों को आता है ईवीएम याद,कांग्रेसियों के पास कोई मुद्दा नहीं, उसकी दुर्गति तय
  3. ओडिशा पहुंच सीएम विष्णुदेव साय ने ली दो जनसभाएं : सीएम ने कहा ओडिशा के लोगों को है पीएम मोदी पर भरोसा प्रदेश में भी बनेगी भाजपा सरकार,नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही देश आर्थिक महाशक्ति, विश्वगुरु और विश्वमित्र बन सकता है
  4. सीजी बोर्ड के परिणाम को लेकर सीएम साय ने छात्रों को दी अग्रिम बधाई, कहा असफल छात्र न हों निराश,सरकार आपके अभिभावक की तरह आपके साथ
  5. शांतिपूर्ण मतदान के लिए जनता सहित निर्वाचन कार्य में लगे कर्मचारियों अधिकारियों का भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता ने किया आभार व्यक्त,धूप और गर्मी की परवाह न करते हुए लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदाताओं ने अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करते हुवे किया है भारी मतदान
slider
slider

भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ की संस्कृति और सभ्यता को विश्व पटल पर उकेर रहे हैं..,

news-details

नितिन राजीव सिन्हा

भूपेश बघेल जब से छत्तीसगढ़ की कमान सम्हाल रहे हैं तब से संस्कृति और सभ्यता तथा सामाजिक समरस्ता के स्तर पर शासन के प्रयास सराहनीय बन पड़े हैं..,

आज भूपेश,गुरु जी बन भिलाई के वैशाली नगर शाला में बच्चों को भौरा नामक पाठ पढ़ायेंगे और भौरा चलन की पौराणिक परंपरा का निर्वहन पाठयक्रम के तौर पर करेंगे..,

तकनीक के बढ़ते चलन के समय में छत्तीसगढ़ के खेल कहीं गुम हुए जा रहे हैं भौरा भी उनमें से एक है हरेली पर्व की छुट्टी और उस पर्व के उल्लास के दौर में मुख्य मंत्री ने अपने हथेली पर भौरा चलाकर जता दिया था कि आधुनिक दौर में छत्तीसगढ़ के मूल परिवेश सुरक्षित रखने के तमाम प्रयास उनकी सरकार की ओर से किये जायेंगे,इस सब से छत्तीसगढ़ की मौलिकता अपनी जगह स्थिर रह सकेगी “छत्तीसगढ़ के मूल्यों के प्रति भूपेश बघेल की संवेदना बताती है कि वे  आने वाली पीढ़ियों को भी आधुनिकता के युग में पौराणिक परंपराओं के मामले में अपडेट रखने वाले हैं..,”

वैसे,किसी भी राज्य की परम्परायें यदि जीवंत रहें तो वह राज्य आगे बढ़ता है और विश्व पटल पर अपनी पहचान बनाता है किंतु यह छत्तीसगढ़ का दुर्भाग्य था कि विगत १५ सालों में रमन सिंह की सरकार ने विश्वसनीय छत्तीसगढ़ का नारा दिया था इसके पीछे का अभिप्राय यहाँ के वन,खनिज,नदियों के पानी,कृषि भूमि और पहाड़ों को विकास की आड़ में बेच देने की रही थी इस लिये ही मार्केटिंग प्लान के तहत Credible Chhattisgarh branding की जाती रही जनता भोली थी पर वह लुटती रही और पूँजीवाद परवान चढ़ता रहा..,अब उम्मीदों को हौसले के पर लगे हैं “गढ़बो नवा छत्तीसगढ़”की भावनाओं के तहत यदि क्रिया हुई तो उम्मीदें बँधती हैं कि कुछ बेहतर हो सकेगा जिस पर लिखना होगा कि-

कुछ ख़्वाब थे

जो सच हुए

हैं,उम्मीदों को

हौसले का

आसरा हुआ है

चराग जले

हैं अंधेरे छटे

हैं बाग़ों के 

भौंरे गीत 

गुनगुनाये हैं..,

whatsapp group
Related news