Updates
  1. कलेक्टर के निर्देश पर हुआ मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन,जागरूकता अभियान में दिखा अनोखा पहल,दर्जन भर ट्रैक्टर में सवार हो ग्रामीणों को किया गया जागरूक
  2. जोगी कांग्रेस के स्‍व‍कथित नेता हैप्‍पी भाटिया के खिलाफ महिला उत्‍पीड्न का मामला, पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस सख्‍त, अपराध दर्ज , जांच में जुटी
  3. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले वासियों के लिए नेवता पाती के माध्यम से मतदान दिवस के लिए किया आमंत्रित
  4. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
  5. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
slider
slider

स्वास्थ विभाग के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा,स्वास्थ विभाग हाय हाय के नारे से गुंजा पाठ क्षेत्र

news-details

तीन माह से नही खुली उप स्वास्थ्य केंद्र,क्षेत्रवासी कई तरह की बीमारीयों से जूझ रहे,अब आंदोलन की तैयारी

सन्ना:-जशपुर जिले के सुदूर इलाका हर्राडिपा ग्राम पंचायत के हजारों ग्रामीण अभी कुछ दिनों से कई तरह की बिमारियों से त्रस्त हैं वहीं वहां की उप स्वास्थ्य केंद्र करीब तिन माह से बंद पड़ी है,स्वास्थ्य केंद्र की बंद होन की वजह से गाँव में पहले भी कई जाने जा चुकी है परन्तु आलाधिकारियों को जानकारी तक नही है।वहीँ आपको बता दें की आज हर्राडिपा गाँव के उपसरपंच सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने बैठक रखी थी और उपस्वास्थ्य केंद्र नही खुलने पर जोर दार विरोध भी किया और तय किया की अगर जल्द से जल्द उप स्वास्थ्य केंद्र नहीं खुलता है तो आगे आंदोलन की रणनीति बनेगी।वहीं हराडिपा ग्राम पंचायत में करीब तीन हजार की जनसंख्या है और अभी अधिकतर घरों में लोग उल्टी ,दस्त,फीवर से परेशान हैं।वहीँ आपको बता दें की उपस्वास्थ्य केंद्र हराडिपा वो गाँव है जहाँ से जनपद पंचायत बगीचा के अध्यक्ष और जिला पंचायत सदस्य विलोंग करते हैं।वहीं गाँव वालो ने बताया की उनके द्वारा कई बार यहाँ के जनप्रतिनिधियों को भी सूचित किया गया है और दिखाया गया भी है परन्तु किसी के द्वारा कोई भी कार्यवाही अब तक नही की गयी है।वहीं हराडिपा रेम्बाकोना गांव की रहने वाली मंजू बाई ने स्वास्थ्य विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की उसकी बहु को उल्टी दस्त हो रहा था जिसे हराडिपा अस्पताल में लाया गया पर अस्पताल बंद होने की वजह से हमारे द्वारा सन्ना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने की कोशिस की गयी परन्तु आधे रास्ते में ही उसकी जान चली गयी अगर यहाँ की उपस्वास्थ्य केंद्र खुला रहता तो मेरी बहु की जान शायद बच जाती।वहीं गाँव वालो ने बताया की आज बैठक के बाद इसकी सुचना फोन से बगीचा sdm रवि मित्तल को भी दी गयी है और उनके द्वारा इसे जल्द दिखवाने की बात कहि गयी है।वहीँ इस बैठक में नन्दगोपाल यादव,भरत राम उपसरपंच ,विशुनदेव यादव,मंजू बाई,मन्सू राम,जलसु राम,बासु राम,ननका राम,प्रभात किशोर,टेकरा राम जैसे सैकड़ों ग्रामीण शामिल थे।

 https://youtu.be/GCA34OIwVag

वहीं इस पुरे मामले में बगीचा B.M.O दुबे का कहना है की वहां के कर्मचारी की लापरवाही से ऐसा हो रहा है है,जिसका वेतन भी हमारे द्वारा रोका गया है पर वहां की स्थिति एक से दो दिनों के अंदर सुधार कर लिया जायेगा।

whatsapp group
Related news