Updates
  1. महिलाओ को नरुआ गरुआ, घुरुआ से लखपति बनाने का झांसा देकर कांग्रेस के नेताओं ने भरी अपनी तिजोरी,जबकि भाजपा सीधे महिलाओं के खाते मे दे रही है पैसा - कृष्ण कुमार राय
  2. दुलदुला भाजपा मंडल अध्यक्ष के भांजा - भांजी को हॉस्पिटल देखने पहुंची विधायक गोमती साय : एक्सीडेंट उपरांत जिंदल हॉस्पिटल रायगढ़ में हो रहा है ईलाज
  3. चुनाव में अपने स्वतंत्र मताधिकार का उपयोग करने प्रशासन का अनोखा पहल,मतदाताओं को सादरी बोली में दिलाई गई शपथ
  4. नगर पंचायत अध्यक्ष रजनीश पाण्डेय ने थामा बीजेपी भी दामन
  5. स्वामी आत्मानंद स्कूल में विस क्षेत्र जशपुर -12 का कमिशनिंग कार्य हुआ संपन्न : प्रेक्षक की उपस्थिति में ईव्हीएम व वीवीपैट का किया गया कमिशनिंग
slider
slider

30 साल पहले मिला तहसील का दर्जा,सुविधाएँ अब तक नही मिली

news-details

सुधीर चौहान जिला प्रतिनिधि रायगढ़

बरमकेलाः-  रायगढ़ जिले के बरमकेला तहसील  का स्थापना वर्ष 1990 में हुआ है, जिसमे बरमकेला तहसील अंतर्गत कुल राजस्व ग्राम 248 है,और राजस्व निरीक्षक मंडल 05 है तथा कुल पटवारी हल्का 48 है, और इस तहसील क्षेत्रान्तर्गत 3 थाना  बरमकेला, सरिया,डोंगरिपाली है । नगरीय क्षेत्र में आबादी के वृद्धि के साथ-साथ शासकीय व्यवस्थाओं की मांग भी बढऩे लगी है, बावजूद उसके तहसील में कई मामलों में पिछड़ा हुआ है, जिसमें रजिस्ट्री के लिए पंजीयक कार्यालय एवं ट्रेजरी की सुविधाओं से नागरिक वंचित है।बरमकेला तहसील में पर्याप्त नोटरी का नियुक्ति भी नही है, नागरिकों को सस्ता एवं सुलभ न्याय दिए जाने के लिए नगर में सिविल न्यायालय स्थापित को लेकर अधिवक्ता संघ बरमकेला के द्वारा समय समय पर जिला कलेक्टर एवं एसडीएम को मांग करते रहते हैं , लेकिन अभी तक इस समस्या का समाधान नही हो पाया है जिसमे अधिवक्ता संघ बरमकेला के द्वारा आज तहसील प्रांगण में समस्त सुविधा हेतु मांग को आज का दिन सप्ताहिक अखबार के संवाददाता को विस्तार से बताया। नागरिक लंबे समय से नगर में पंजीयक कार्यालय एवं ट्रेजरी खोले जाने की मांग करते रहे हैं, लेकिन हमेशा इसे नजरअंदाज किया गया है, लेकिन अब सिविल कोर्ट की स्थापना  तेजी से मांग उठने लगी है। तहसील के अधिवक्ताओं द्वारा नागरिकों के हित में लगातार इस मांग को उठा रहे हैं। कार्यालय एवं ट्रेजरी के अभाव में नागरिकों को जिला मुख्यालय एवं सारंगढ़ जाना पड़ता है, जिसके लिए नगर के नागरिकों को जहां 35 किमी एवं विकासखंड के ग्रामीणों 6 0 किमी का भी सफर तय करना पड़ता है, जिससे उनका समय व धन दोनों की बर्बाद होता है। कई बार रजिस्ट्री कार्यो के लिए बार-बार चक्कर भी लगाने पड़ते हैं, जो काफी कष्टदायक होता है।

नागरिकों को सस्ता व सुलभ न्याय उपलब्ध कराने के लिए तहसील अधिवक्ताओं के द्वारा जन सामान्य को सस्ता एवं सुलभ न्याय दिलाने के लिए प्रकरणों की पैरवी करते हैं, लेकिन बरमकेला में अधिवक्ता संघ के पास पुस्तकालय का अभाव है, जिसके चलते अधिवक्ताओं को पैरवी सहित अन्य कानूनी ज्ञान की आवश्यकता होती है, जो नहीं मिल पाता है, जिससे नागरिकों को भी परेशान होना पड़ता है।

 नगर में पंजीयक कार्यालय व ट्रेजरी की सुविधा मुहैया कराने के लिए तहसील अधिवक्ता संघ ने  बताया कि  नगर में काफी लंबे समय से पंजीयक एवं ट्रेजरी की मांग की जाती रही है।बरमकेला अनुविभाग में ट्रेजरी एवं पंजीयक कार्यालय खोला जाता है तो क्षेत्र की जनता का समय एवं धन की बचत होगी। साथ ही समय पर लोग दस्तावेजों का पंजीयन कराने में लाभांवित होंगे। उन्होंने नागरिकों को इन सुविधाओं से लाभांवित किए जाने की मांग की है। इस दौरान तहसील के अधिवक्तागण मौजूद थे।

 इनका कहना है

नगर में पंजीयक कार्यालय एवं ट्रेजरी खोले जाने के लिए अधिवक्ता संघ लगातार प्रयासरत् है। इस संबंध जिला कलेक्टर एवं एसडीएम को भी ज्ञापन दिया जा चुका है । जिसमे उपस्तिथ अधिवक्ता संघ बरमकेला के रोहित पटेल (अधिवक्ता संघ कार्यवाहक अध्यक्ष बरमकेला),चिरंजन साहू अधिवक्ता, रामेश्वर बारीक अधिवक्ता, कन्हैया पटेल अधिवक्ता, कमल किशोर नायक अधिवक्ता, प्रदीप पंडा अधिवक्ता, बालकराम पटेल अधिवक्ता बरमकेला उपस्थित रहे ।

whatsapp group
Related news