Updates
  1. महिला से फोन-पे के माध्यम से जबरन रकम ट्रांसफर कराने, मोबाईल लूटने व छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
  2. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सुरक्षा व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने एसडीएम ने थाना प्रभारी को दिया निर्देश : आचार संहिता का उल्लंघन करने सहित सक्षम अधिकारी से अनुमति प्राप्त किए बगैर धरना प्रदर्शन और नारेबाजी करने मामले में भी कार्यवाही के निर्देश
  3. स्वयं सहायता समूह की महिलाओ ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली:लोगों को मतदान के प्रति किया जागरूक, स्लोगन के माध्यम से ग्रामीणों को वोट का बताया महत्व
  4. मनोनयन/अखिल भारत हिन्दू महासभा ने योगेश मराठा को बनाया इंदौर जिला अध्यक्ष
  5. भाजपा के दिग्गज नेताओं को होगा, जिला मुख्यालय मे एक दिवसीय आगमन, क्षेत्रीय संगठन मंत्री कार्यकर्ताओ से होंगे रूबरू, लोकसभा चुनाव की रणनीति पर होगी चर्चा,
slider
slider

दिल्ली : भारत के बेहतरीन टॉप टेन पुलिस थाना में उत्तर प्रदेश, बिहार व छत्तीसगढ़ का एक भी थाना नहीं, टॉप टेन में मध्यप्रदेश को जगह मिली

news-details

भरत शर्मा रतलाम

आज का दिन न्यूज पोर्टल रतलाम : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देश के टॉप टेन पुलिस स्टेशनों की लिस्ट जारी की है.गौरव की बात यह है कि मध्यप्रदेश देश का एकमात्र राज्य है जिसके दो पुलिस थानों को देश के सर्वश्रेष्ठ 10 थानों में स्थान मिला है.

भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने मौजूदा साल के लिए स्वतंत्र एवं विस्तृत सर्वे के उपरांत देश के 10 सर्वश्रेष्ठ पुलिस थानों का चयन किया है. इसमें मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले का अजाक (आदिम जाति कल्याण) थाना को तीसरा और श्योपुर जिले

के बरगवाँ थाने को दसवाँ स्थान मिला है.

गृह मंत्रालय ने देश के टॉप 10 पुलिस स्टेशनों की लिस्ट जारी की है. आपको जानकर हैरानी होगी कि अपराध को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले राज्य- यूपी और बिहार के किसी भी पुलिस स्टेशन का नाम इस लिस्ट में शामिल नहीं है.

देश में सबसे अच्छा काम करने वाले पुलिस स्टेशनों की लिस्ट में पहले नंबर पर अबेरदीन थाना है. यह थाना अंडमान निकोबार द्वीप समूह राज्य में आता है.

राज्यवार देखें तो अंडमान निकोबार द्वीप समूह के बाद दूसरे स्थान पर गुजरात, तीसरे स्थान पर मध्य प्रदेश के बुरहानपुर का अजाक थाना, चौथे स्थान पर तमिलनाडु, पांचवें स्थान पर अरुणाचल प्रदेश, छठे स्थान पर दिल्ली, सातवें स्थान पर राजस्थान, आठवें स्थान पर तेलंगाना, नौवें स्थान पर गोवा और दसवें स्थान पर एक बार फिर से मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले का बरगंवा थाना है.

थाने की परफॉर्मेंस को नापने के लिए तीन चीज़ों को आधार बनाया गया है. पहला प्रॉपर्टी ऑफेंस यानी कि संपत्ति से जुड़े अपराध, दूसरा महिलाओं के ख़िलाफ़ अपराध और तीसरा समाज के दबे-कुचले वर्गों के ख़िलाफ़ होने वाले अपराध. जिन थानों में ऐसे मामले कम पाए गए हैं उन्हें सबसे बढ़िया थाना माना गया है.

सभी राज्यों से कुल 15,579 पुलिस स्टेशन का चुनाव किया गया था. इसमें लोगों से भी थाना के बारे में फीडबैक लिया गया था. पहले फेज़ में सभी राज्यों से तीन थानों का चुनाव किया गया. जिसमें लगभग 750 पुलिस थाने चुने गए. बाद में दिल्ली और अन्य सभी राज्यों से दो-दो थानों का चुनाव किया गया और आख़िर में सभी केंद्र प्रशासित प्रदेशों से एक-एक थाने का चुनाव किया गया.

अगले फ़ेज़ में कुल 79 पुलिस स्टेशनों का चुनाव किया गया. आख़िरी चरण में कुल 19 पुलिस स्टेशनों का चुनाव किया गया था.

whatsapp group
Related news