Updates
  1. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले वासियों के लिए नेवता पाती के माध्यम से मतदान दिवस के लिए किया आमंत्रित
  2. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
  3. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  4. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
  5. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
slider
slider

खरसिया में गांडा समाज का सामाजिक प्रकोष्ठ की ऎतिहासिक बैठक सम्पन्न

news-details

सुधीर कुमार चौहान

रविवार को खरसिया के जानकी धर्मशाला में गांडा समाज का सामाजिक प्रकोष्ठ का बैठक रखा गया था जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में श्री के,आर,चौहान (डी, एस, पी रायगढ़) श्री जे,पी,चौहान (अध्यक्ष खरसिया विधानसभा क्षेत्र) तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री एम,आर,चौहान (भिलाई) संजय कुमार चौहान (अध्यक्ष गांडा समाज खरसिया) ललित चौहान,कामदमनी चौहान, सुमत राम चौहान उपस्थित थे सबसे पहले गांडा समाज के इष्ट देवता शंकर भगवान का पूजा अर्चना किया गया तथा सभी अतिथियों का स्वागत करने के बाद बैठक को आगे बढ़ाया गया सभी अतिथियों ने अपने उदबोधन में महिला संगठन ,समाज मे एकता, नशा मुक्ति,समाज मे शिक्षा को आगे बढ़ाने तथा समाज के दशा एवं दिशा के बारे में एवं समाज के शिक्षित बेरोजगार लोगो को रोजगार दिलाने के बारे में विशेष चर्चा किया गया यह बैठक में खरसिया क्षेत्र के शिक्षक शिक्षिकाएं के साथ साथ श्रीमती वृंदा चौहान,श्रीमती सरोज चौहान, श्रीमती दुखनिबाई चौहान, श्रीमती गंगा चौहान, एवं सोहन चौहान, चन्दर चौहान,मोतीलाल चौहान, चिंताराम चौहान, भूपेंद्र चौहान, देवचरण चौहान, धर्मेंद्र चौहान, राजू चौहान, पन्नालाल चौहान, घासीराम चौहान, रविशंकर चौहान, महेततर चौहान, एम,एल,चौहान, एस एल चौहान, राजेन्द्र चौहान, हरिशंकर चौहान, दीनदयाल चौहान, रामदयाल चौहान, भोगीलाल चौहान, संजयराज चौहान, विजय चौहान, साहेबराम चौहान, हुलासराम चौहान, छोटेलाल चौहान, उमेन चौहान, सुकुलराम चौहान, हेमंत चौहान, एस, पी,चौहान, लालूराम चौहान, जयसुन्दर चौहान, लखन चौहान, कार्तिकराम चौहान, लक्ष्मी प्रसाद चौहान, सजरंगलाल चौहान, शिवनाथ चौहान, संतोष चौहान, संतोष चौहान,राहुल चौहान, अजय चौहान, विदेशी चौहान, माखन चौहान, भोलू चौहान, लखन चौहान, गणपत चौहान, नोवल किशोर चौहान,बी,डी, चौहान के साथ साथ बहुत सारे सामाजिक लोग उपस्थित थे मंच संचालन श्री हेमंत चौहान जी के द्वारा बहुत ही सुंदर किया गया एवं अंत मे श्री लक्ष्मी प्रसाद चौहान जी (चोढा) के द्वारा अपना निजी भूमि को सामाजिक भवन के लिए देने का घोषणा किया गया उनके इस घोषणा से रायगढ़ डी, एस, पी, श्री के,आर,चौहान जी के द्वारा सम्मनित किया गया

whatsapp group
Related news