Updates
  1. पत्थलगांव विधायक गोमती साय का धुंआधार चुनावी जनसंपर्क : कांसाबेल मण्डल के मुड़ाटोली, साजापानी, बटाईकेला एवं सागीभौना में जनसंपर्क कर विष्णूदेव सरकार के सुशासन और मोदी की गारंटी अंतर्गत आमलोगों के लिए सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को विस्तार से कराया अवगत
  2. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय हुवे झारसुगुड़ा में आयोजित रोड शो में शामिल,रोड शो में उमड़ी भारी भीड़ : एक बार फिर से भगवामय हुआ झारसुगुड़ा और जनता ने किया गर्मजोशी से स्वागत,साय ने कहा उड़ीसा की जनता फिर से बनाएगी नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री
  3. कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने भाजपा पर लगाया गंभीर आरोप, कहा भाजपा महादेव एप को बंद नहीं करना चाहती, डबल इंजन की सरकार के संरक्षण में महादेव एप आज भी चल रहा
  4. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज का बड़ा बयान : भाजपा संविधान बदलना, आरक्षण खत्म करना चाहती है,छत्तीसगढ़ में भी वंचित वर्ग का आरक्षण रोकने भाजपा का योगदान
  5. मुख्यमंत्री बनने के बाद विष्णुदेव साय पहली बार पहुंचेंगे पंडरापाठ : 1 मई को करेंगे यहां चुनावी सभा को संबोधित,पंडरापाठ की सभा भव्य और ऐतिहासिक बनाने भाजपा कार्यकर्ताओं ने शुरू किया तैयारी
slider
slider

उज्जैन दुग्ध संघ द्वारा भेजे गए चलित वाहन पर रखी गई मशीन से 40 सेकंड में पता लग जाता है कि दूध में कितना पानी है दूध में मिलावट है या नहीं 19 फरवरी से यह वाहन नगर में भ्रमण करेगा...

news-details

:भरत शर्मा आज का दिन रतलाम

आज का दिन न्यूज पोर्टल रतलाम: राज्य शासन द्वारा संचालित शुद्ध के लिए युद्ध अभियान यह सुनिश्चित कर रहा है कि प्रदेश के नागरिकों को शुद्ध खाद्य सामग्री प्राप्त हो, मिलावटी चीजों पर नागरिक का पैसा बर्बाद नहीं हो, मिलावटी व्यक्ति पकड़ में भी आ जाए। रतलाम शहर में 19 फरवरी से दूध में मिलावट की जांच के लिए चलित वाहन आया है।

उज्जैन दुग्ध संघ द्वारा भेजे गए चलित वाहन पर रखी गई मशीन से 40 सेकंड में यह बता दिया जाता है कि आपको प्राप्त दूध में कितना पानी है, दूध में मिलावट है या नहीं।

उज्जैन दुग्ध संघ द्वारा रतलाम दुग्ध शीत केंद्र को विशेष रुप से यह वाहन भेजा गया है जो पूरे एक माह तक विभिन्न स्थानों पर दूध में मिलावट की जांच करेगा, जांच निःशुल्क की जाती है। वाहन रतलाम शहर के विभिन्न स्थानों पर दुग्ध जांच करेगा। 19 फरवरी से वाहन द्वारा शहर की संत कवरराम कॉलोनी से कार्य शुरू किया गया।

उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ ए.के. राणा ने बताया कि चलित वाहन पर लगाए गए दुग्ध एनालाइजर में दूध सैंपल लगाते ही 40 सेकंड में पता चल जाता है कि दूध में कितना फैट, प्रोटीन, डेंसिटी या लेक्सिस है या दूध में मिलाए गए पानी की मात्रा कितनी है।

दुग्ध जांच चलित वाहन आगामी 20 मार्च तक की अवधि में रतलाम शहर के जिन स्थानों पर उपलब्ध रहेगा, उनमें शहर सराय पार्लर, महलवाडा पार्लर, महावीर किराना एजेंसी, बीओबी पार्लर दो बत्ती, महालक्ष्मी नगर, कालिका माता एजेंसी, दिलीप शर्मा अरिहंत परिसर एजेंसी, कलीम कॉलोनी, स्वप्निल किराना राम मंदिर पार्लर, अलकापुरी एजेंसी, नयागांव, राजीव नगर, अंबिका किराणा मीरा कुटी पार्लर, डिपो कैशलेस पार्लर लक्ष्मणपुरा, इंदिरानगर, राधाकृष्ण मंदिर पी एंड टी कालोनी, मोतीनगर डिपो, वृंदावन कॉलोनी, शास्त्री नगर तथा नगर निगम पार्लर आदि सम्मिलित है। उपभोक्ताओं से अनुरोध किया गया है कि उनके द्वारा क्रय किए जा रहे दूध के निःशुल्क परीक्षण हेतु 50 मी.ग्रा. दूध की मात्रा लेकर उक्त स्थान पर उपस्थित रह सकते हैं।

whatsapp group
Related news