Updates
  1. जीवनदायनी तिवारी नाला के जीर्णोद्धार से दूर हो सकता है शहर में मंडराया गंभीर जल संकट,निदान हेतु जल संसाधन विभाग के 42.6 लाख रुपए का प्रस्ताव प्रशासन के पास लंबित,डीएमएफ मद से कार्य किए जाने प्रस्ताव पर मुहर की प्रतीक्षा
  2. ईब नदी व्यपवर्तन योजना से लाभान्वित हो रहे किसान,8 ग्राम के लोगों को हो रहा सब्जी और धान की खेती करने में फायदा,जल संसाधन विभाग का दावा गर्मी में भी ईब नदी व्यपवर्तन योजना से 365.80 हेक्टेयर में हो रहा फसल का उत्पादन
  3. सुरजपुर भुरानीडांड से जशपुर दुलदुला लौट रही बाराती स्कार्पियो साहीडांड के पास महुआ पेड़ जा टकराई,,,सभी घायल
  4. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
  5. अष्टप्रहरी अखंडकीर्तन महायज्ञ गरियादोहर में शामिल हुई विधायक गोमती साय,,,,, राम का नाम ही सुख शांति प्रदान करता है - गोमती साय
slider
slider

उप स्वास्थ्य केंद्र की अवैध उसूली की खुली पोल....ना जाने कितनों गरीबो से लूटते है पैसे...

news-details

पंडरा पाठ से चंद्रभान यादव की रिपोर्ट

दोकड़ा:-उप स्वास्थ्य केंद्र फिर एक बार सुर्खियों में हमेसा से ही दोकड़ा उप स्वास्थ्य केंद्र सुर्खियों में रहती है,कुछ दिन पहले नर्स द्वारा  लूडो खेलते नजर आये  और खूब सुर्खियों बटोरे थे,इस बार कुंजबिहारी नागवंसी लैब टैक्नीशियन के द्वारा अधिक पैसा लेने का लगा आरोप,ब्लड टेस्ट और हीमोग्लोबिन टेस्ट के लिए 20,20 रुपये लिए जाते है यानि कुल 40 रुपये लेनी चाहिए,वहां 60 रुपये ली जाती है,यानि 20 रुपये अधिक ली जाती है।ना जाने कितने गरीबो से पैसे लूट रहे कहीं ना कहीं इस तरह से अवैध रूप से पैसे लिए जाते है और जब हम इस मामले से डॉक्टर  उरांव से इस मामले से जानने की कोशिस की तो लैब टैक्नीशियन पैसा लिया है उसी से जानकारी लेने की बात कही गई,क्योंकि अगर देखा जाय तो जिमेदार वहीं  है,अगर इस तरह से किसी भी कर्मचारी से की जाती है तो,उस कर्मचारी के ऊपर सुझाव देनी चाहिए ना की मामले से पल्ले झाड़नी चाहिए,

whatsapp group
Related news