slider
slider

कोरोना वायरस के चलते सीमा अलर्ट जवानों ने चलाया व्यापक जनहित चेतना अभियान...

news-details

बहराइच नवाबगंज से जमील अंसारी की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के जिला बहराइच अंतर्गत नवाबगंज थाना क्षेत्र की भारत नेपाल सीमा  की बीओपी चौकियों पर तैनात एस एस बी के जवानों ने कोरोना वायरस के चलते सीमा अलर्ट जवानों ने चलाया व्यापक जनहित चेतना अभियान।

 

            सशस्त्र सीमा बल की 42 वी.वाहिनी की जी स्मवाय के अन्तर्गत आने वाली सीमा चौकी मौलाना पुरवा की टीम ने अपने क्षेत्र में पड़ने वाले मौलाना पुरवा प्राथमिक विद्यालय व गांव के ग्राम वासियों को चीन से फैले  वायरस कोरॉना व स्वास्थ्य के प्रति जानकारी व बचाव के बारे में  स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के साथ साथ उनके अभिभावकों ग्रामीणों को जागरूक किया । सीमा चौकी प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक लाल के नेतृत्व में एक जनहित चेतना अभियान  टीम का गठन किया गया ।इस टीम की ओर से ग्रामीणों व अध्यापकों बच्चों सहित बच्चों के अभिभावकों को विस्तृत जानकारी मुख्य आरक्षी शैलेंद्र सिंह बघेल द्वारा दी गई । कोरोना वायरस चीन देश के हुआ नान प्रांत में बुहान नामक सी फूड मार्केट से अस्तित्व में आया। यह एक विषाणु जनित रोग है ,जो जानवरों से मनुष्य ,मनुष्य से मनुष्य के संपर्क में छींकने के माध्यम से हाथ मिलाने के माध्यम से फैलता है ।अभी तक इस खतरनाक जानलेवा वायरस की चपेट में आने से हांगकांग ,थाईलैंड, ऑस्ट्रेलिया, जैसे देश प्रभावित हुए हैं ।इससे बचाव के लिए डॉक्टरों द्वारा कोई भी वैक्सीन खोज नहीं निकाली गई है ।इसके बचाव के लिए सतर्कता, जागरूकता ,ही सर्वप्रथम बचाव की कड़ी है। इस क्रम में जागरूकता अभियान को आगे बढ़ाते हुए टीम के सशस्त्र सीमा बल के जवान ताराचंद ने ग्रामीणों को, विद्यालय के अध्यापकों को, उनके अभिभावकों को ,वायरस की चपेट में आने से लगभग 259 लोगों की चीन में मृत्यु हुई है। वायरस से प्रभावित मरीजों  के उपचार करते वक्त कई डॉक्टर भी इसकी चपेट में आ चुके हैं। और वही लगभग 11800 के करीब चीन देश में लोग संक्रमित हुए हैं।  स्वस्थ रहकर ही इस बीमारी से निपटा जा सकता है। क्योंकि भारत के साथ पड़ोसी मुल्क नेपाल सटा हुआ है।  उसके साथ चीन देश की सीमा लगती है। अतः चीन से आने वाले पर्यटक नेपाल में भ्रमण करते हुए नेपाल देश के लोगों के माध्यम से भारतीय सीमा में भी इस तरह का वायरस पहुंच सकता है। अतः 1 से 14 दिन के भीतर यदि किसी ग्रामीण को यह महसूस होता है कि उसे खांसी जुखाम या फिर सांस लेने में दिक्कत होती है । वह जल्द से जल्द नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरी परामर्श लेकर बीमारी की पुष्टि वह इलाज करा सकते हैं। सहायक उपनिरीक्षक चमन लाल ने बताया कि स्कूल के चारों तरफ साफ सफाई रखी जाए। आजकल स्कूल में सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिडडे मिल भोजन को बनाते समय स्कूल के इर्द-गिर्द लगे गंदगी के अंबार में मक्खियां भिनभिनाती हुई मक्खियां बैठती है ।जो कि बन रहे खाना के ऊपर उड़ कर बैठेगी जिसके माध्यम से स्कूल के बच्चे बीमारी से प्रभावित हो सकते है । इस मौके व व्यापक जनहित चेतना कोरोना जागरूकता वायरस के बचाव व उपचार के संबंध में  टीम के सहायक उपनिरीक्षक आरूप दो बारी ने बताया कि सबसे पहले किसी भी भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बचे। शरीर के संपर्क जैसे कि अनजान व्यक्ति से या नेपाल की तरफ से आने वाले अपने रिश्तेदारों से हाथ मिलाने की बजाय  भारतीय संस्कृति के अनुसार दोनों हाथ जोड़कर अभिवादन करें। और साथ ही अपने साथ स्वच्छ रूमाल रखें, छींकते वक्त मुंह को ढक कर रखें। इस तरह के एहतियातन कदम ही बीमारी का उपचार है। इस व्यापक जनहित चेतना अभियान में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान मौलाना पुरवा श्री नंदकिशोर वर्मा , स्थानीय गांव वासी श्री शहादत अली ,सियाराम, बरसाती, बुल्लू, मुसीबत ,सतन ,होली, चुटका, राजकुमारी ,और ग्राम में ही पड़ने वाले विद्यालय की ओर से अध्यापिका श्रीमती मंजू श्रीवास्तव ,अध्यापक शहजाद, कलीम इत्यादि मौजूद रहे।

 

whatsapp group
Related news