Updates
  1. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले वासियों के लिए नेवता पाती के माध्यम से मतदान दिवस के लिए किया आमंत्रित
  2. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
  3. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  4. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
  5. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
slider
slider

एसएसबी ने पकड़ा अवैध तस्करी का सामान दो अभियुक्त हिरासत

news-details

धीरेन्द्र कुमार शर्मा की रिपोर्ट

 

रुपईडीहा बहराईच।सशस्त्र सीमा बल के 42वी वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट शैलेष कुमार ने बताया की मुखबिर से सूचना मिली कि सीमा चौकी पंचपोखरी के रास्ते कुछ समान अवैध तरीके से निकलने वाला है जिस पर सीमा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अशोक कुमार ने स्पेशल पेट्रोलिंग पार्टी गठित की जिसके कमांडर खुद चौकी प्रभारी अशोक कुमार व साथ मे , मुख्य आरक्षी रविन्द्र चौहान , मु. आ. अशोक कुमार,समान्य आरक्षी संजीव कुमार, समान्य आरक्षी विशाल, दीनदयाल, व कुरतीबस त्रिपाठी गए । पिलर संख्या 31/07 पर पहुंच कर कुछ देर इंतजार करने के बाद देखा की कुछ लोग सर पर सामान लाद कर आ रहे हैं।

जैसे करीब आए और एसएसबी के जवानों को देखा तो सामान फेक कर भागने लगे तभी जवानो ने दो लोगो को घेर कर रोक लिया और एक व्यक्ति भागने मे कामयाब रहा।

पूछ ताछ करने पर अभियुक्त ने बताया ये सामान नेपाल राष्ट्र के जैसपुर मे अनिल नाम के व्यक्ति को देना है सामान चेक करने पर सूट के 188 पैकेट , स्टील तस्ला 59 बल्ब 600 तथा एक सोनी एल ई डी टीवी अभियुक्तों से सामान का दस्तावेज़ मांगने पर माफ़ी मांगने लगे कि साहब गलती हो गई आगे से ऐसा नहीं होगा हमे छोड़ दो।

 

अभियुक्त की पहचान 1.दत्ता राम पुत्र सुमिरन उम्र 45 वर्ष निवासी गोकुलपुर जनपद बहराइच 2. जाहिद अली पुत्र शकील अली उम्र 19 वर्ष निवासी जैसपुर जनपद बांके नेपाल के रूप मे हुई है।

उप कमांडेंट शैलेष कुमार ने बताया कि सभी समान को सीज़ कर दिया गया है जिसकी कीमत 68560 आकी गई है।

सीज किए हुए सामान सहित दोनों अभियुक्तों को कस्टम रूपईडीहा के सुपुर्द कर दिया गया है।

whatsapp group
Related news