Updates
  1. छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के बीच जारी हुवा एक के बाद एक लगातार दो नियुक्ति आदेश,आईएएस चंदन कुमार को मिला आयुक्त चिकित्सा शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार साथ ही अधिष्ठाता डॉ.यू.एस. पैकरा को मिला संचालक,चिकित्सा शिक्षा छत्तीसगढ़ का अतिरिक्त प्रभार
  2. व्यावसायिक परीक्षा मण्डल की विभिन्न प्रवेश एवं पात्रता परीक्षाओं की तिथियों में संशोधन
  3. सीएम विष्णु देव साय ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कांग्रेस के नेताओं ने बदजुबानी की कर दी पराकाष्ठा पार हारने के बाद ही कांग्रेसियों को आता है ईवीएम याद,कांग्रेसियों के पास कोई मुद्दा नहीं, उसकी दुर्गति तय
  4. ओडिशा पहुंच सीएम विष्णुदेव साय ने ली दो जनसभाएं : सीएम ने कहा ओडिशा के लोगों को है पीएम मोदी पर भरोसा प्रदेश में भी बनेगी भाजपा सरकार,नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही देश आर्थिक महाशक्ति, विश्वगुरु और विश्वमित्र बन सकता है
  5. सीजी बोर्ड के परिणाम को लेकर सीएम साय ने छात्रों को दी अग्रिम बधाई, कहा असफल छात्र न हों निराश,सरकार आपके अभिभावक की तरह आपके साथ
slider
slider

राजकुमार सिंह तोमर गायिका के क्षेत्र में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से नवाजे गए।

news-details

भरत शर्मा की रिपोर्ट

आज का दिन न्यूज पोर्टल रतलाम: रतलाम नगर से शास्त्रीय गायन की प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त राजकुमार सिंह ने गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड मे भाग लेकर नगर का मान बढाया …… विश्वभर में भारत का परचम लहराने के उद्देश्य से विगत वर्ष 24 जनवरी को लाइव हंड्रेड की ओर से मुंबई के जुहू स्थित एक पांच सितारा हॉटेल में फॉरगॉटेन आर्मी नाम से पेट्रोइट सिंगिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें दुनियाभर से चयनित चुनिंदा ऐक हजार कलाकारों ने देशभक्ति गीतों की जोरदार प्रस्तुति दी. जिसे गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है।

कार्यक्रम में संगीतकार प्रीतम की कम्पोजिशन पर देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये गया।

कार्यक्रम में प्रस्तुति दे रहे जावरा निवासी तथा रतलाम नगर से शास्त्रीय गायन की प्रारंभिक शिक्षा,शास्त्रीय गायिका लता जी शर्मा से प्राप्त की तथा श्री योगेन्द्र सागर इन्स्टीटूट से इंजीनियरिंग किया है। राजकुमार सिंह तोमर (गायक) भी गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड से नवाज़े गए हैं. राजकुमार ने बताया की इस दौरान 300 गायको शेष मुजिशन कलाकारों ने गीतों को संगीत दिया. कार्यक्रम में संगीतकार प्रीतम की कम्पोजिशन पर देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये गया। राजकुमार मुंबई व देश में सिंगिंग के कई शो करते हैं. उनके पिता राजेंद्र सिंह तोमर जल संसाधन विभाग मद्सौर मे कार्यरत हैं. राजकुमार वर्तमान में मुंबई में प्रसिध्द गायक श्री सुरेश वाडकर जी के सानिध्य में शास्त्रीय गायन की शिक्षा प्राप्त कर रहे।

whatsapp group
Related news