Updates
  1. क्षेत्र में निरंतर जारी है बैकुंठपुर विधायक भईया लाल राजवाड़े का चुनावी जनसंपर्क
  2. बाबा बागेश्वर की कथा वाचन में महिलाओं के गहनों को लूट करने वाली 4 महिलाएं गिरफ्तार
  3. सरगुजा के बलरामपुर, कोरबा के करतला और मुंगेली के रोहरा में मुख्यमंत्री ने किया चुनाव प्रचार : साय ने कहा मोदी जी के पिटारे में अभी देश के विकास के लिए बहुत कुछ,अमित शाह के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किये जाने पर बिफरे मुख्यमंत्री
  4. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा प्रदेश की पूरी ग्यारह सीटें जीत रहे हैं हम, मुद्दाविहीन कांग्रेस भ्रम फैलाने में है व्यस्त, खो चुकी है जनता का विश्वास
  5. कलेक्टर डॉ.रवि मित्तल के मार्गदर्शन में गठित टास्क फोर्स की संयुक्त टीम ने रोकी बाल विवाह : 13 वर्ष 06 माह के बालिका का हुआ था विवाह तय, परीजनों ने कहा कानूनी अज्ञानता के कारण हो रही थी ऐसी चूक
slider
slider

लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर सरगुजा संभागायुक्त द्वारा ली गई समीक्षा बैठक..

news-details

 निर्वाचन की तैयारी एवं शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को हासिल करने हेतु दिये गये दिशा निर्देश

नदीम खान सूरजपुर

सूरजपुर/16 अप्रैल 2024/ लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर सरगुजा संभागायुक्त श्री गोविंद राम चुरेंद्र की अध्यक्षता में आज जिला पंचायत सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रोहित व्यास, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री एम आर आहिरे, डीएफओ श्री पंकज कमल, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू, अपर कलेक्टर श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेंद्र पैकरा, समस्त अनुविभागीय अधिकारी व सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, समस्त नोडल अधिकारी, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार, समस्त जनपद सीईओ, समस्त सेक्टर अधिकारी उपस्थित थे।

      बैठक में सरगुजा संभागायुक्त श्री गोविंद राम चुरेंद्र ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए निर्वाचन की तैयारी एवं शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को हासिल करने हेतु विस्तृत दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर विशेष कार्य योजना बनाई जाए और उसका क्रियान्वन युद्धस्तर पर किया जाए। उन्होंने उपस्थित जनों को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार कार्य करने के लिए कहा इसके साथ ही निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो इस बात पर विशेष बल दिया।

    उन्होंने बैठक में प्रकोष्ठवार कार्यों की समीक्षा कर मतदान तिथि तक किए जाने वाले सभी कार्यों को अंतिम रूप देने की निर्देश दिए। साथ ही स्वीप कार्यक्रम के तहत  चलाए जा रहे मतदाता जगत कार्यक्रम की जानकारी ली।

   बैठक के अंत में उपस्थित अधिकारियों को मतदाता जागरूकता के तहत शत प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए शपथ भी दिलाया गया।

whatsapp group
Related news