Updates
  1. क्षेत्र में निरंतर जारी है बैकुंठपुर विधायक भईया लाल राजवाड़े का चुनावी जनसंपर्क
  2. बाबा बागेश्वर की कथा वाचन में महिलाओं के गहनों को लूट करने वाली 4 महिलाएं गिरफ्तार
  3. सरगुजा के बलरामपुर, कोरबा के करतला और मुंगेली के रोहरा में मुख्यमंत्री ने किया चुनाव प्रचार : साय ने कहा मोदी जी के पिटारे में अभी देश के विकास के लिए बहुत कुछ,अमित शाह के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किये जाने पर बिफरे मुख्यमंत्री
  4. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा प्रदेश की पूरी ग्यारह सीटें जीत रहे हैं हम, मुद्दाविहीन कांग्रेस भ्रम फैलाने में है व्यस्त, खो चुकी है जनता का विश्वास
  5. कलेक्टर डॉ.रवि मित्तल के मार्गदर्शन में गठित टास्क फोर्स की संयुक्त टीम ने रोकी बाल विवाह : 13 वर्ष 06 माह के बालिका का हुआ था विवाह तय, परीजनों ने कहा कानूनी अज्ञानता के कारण हो रही थी ऐसी चूक
slider
slider

राहगीर का रास्ता रोककर 10 हजार रुपए एवम मोबाईल की लूट करने वाले तीन बदमाशों को पोड़ी पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार

news-details

हल्दीबाड़ी । जगन्नाथ मंदिर के पास एक राहगीर का रास्ता रोककर उससे  10  हजार रुपए की लूट करने वाले तीन बदमाशों को पोड़ी पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर उनसे लूट की पूरी राशि बरामद कर ली है । मामले में दो आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल तथा एक नाबालिग आरोपी को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है ।

      मामले की जानकारी देते हुए पोंडी थाना प्रभारी गंगा साय पैकरा ने बताया कि  खड़गवा के ग्राम सिंघत पोस्ट तामडांड निवासी अजय कुमार  उम्र 34 वर्ष एलआईसी बीमा एजेंट का कार्य करता है । बीते 08 अप्रैल 2024 की रात्रि 12.00 से 01.00 बजे वह ग्राम बरबसपुर से पोड़ी होकर अपने घर सिंघत खड़गवां जा रहा था, कि रात्रि करीब 01.00 बजे पोड़ी जगन्नाथ मंदिर को जैसे ही पार किया उसके साथ तीन बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया । घटना के बाद उक्त पीड़ित राहगीर ने थाना पोड़ी आकर बताया कि एक मोटर सायकल पर सवार तीन व्यक्ति हाथ दिखाकर उसका रास्ता रोके तथा एमरजेंसी है, किसी को पैसे भेजना है, आप हमारा मदद कर दो, एक फोन पे नंबर पर पैसे भेज दो, बदले में नगद ले लेना बोलकर पीड़ित को अपने झांसे में लेकर पीड़ित के फोन पे से 1,100 रुपये ट्रांसफर करा लिये । तथा जैसे ही पैसा ट्रांसफर हुआ पहले से फिराक में ताक रहे बदमाश पीड़ित राहगीर के हाथ से मोबाइल छीन लिये व कालर पकड़ कर दो झापड़ मारा और जान से मारने की धमकी देकर उसके फोन पे का पिन व पैटर्न लॉक थमका कर हासिल कर लिये। घबरा कर जब पीड़ित राहगीर ने हल्ला किया तो तीनों बदमाश अपना बाइक घुमाकर पीड़ित का मोबाइल लेकर चिरमिरी की ओर भाग निकले । तथा पीड़ित के स्टेट बैंक आफ इण्डिया के खाते से लिंक फोन पे एकाउण्ट में पिन व पासवार्ड डालकर खाते में बाकी बचें संपूर्ण राशि 9,145 रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए । इस प्रकार कुल 10, 245 रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर पीड़ित के खाते को खाली कर दिये । जिसके बाद पीड़ित का मोबाइल स्विच ऑफ कर छुप गये।

     इस घटना के संबंध में तत्काल पुलिस के वरिष्ठ अधिकारीयों को अवगत कराया, जिस पर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेन्ज सरगुजा अंकित गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक एमसीबी चन्द्रमोहन सिंह ने अज्ञात लुटेरों को पकड़ने आवश्यक दिशा निर्देश दिया । जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वाडेगांवकर, नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी श्रीमती दीपिका मिंज के मार्ग दर्शन में लूटेरों के धर पकड़ घेराबंदी हेतु थाना प्रभारी पोड़ी  गंगा साय पैकरा के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक केश्वर राम मरावी, कमलेश पाण्डेय, प्रधान आरक्षक अशोक मलिक, अशोक एक्का, आर. नियाजुद्दीन, आर. पिताम्बर सिंह व अन्य थाना स्टाफ के साथ सायबर सेल के प्रधान आरक्षक पुस्कल सिन्हा की टीम बनाकर फरार बदमाशों को तकनीकी विधि से आने-जाने के रास्तो को ट्रेक कर पतासाजी किया गया। राहगीर अजय कुमार के साथ लूट की संपूर्ण घटना को अंजाम देने वाले बदमाश विकास कुमार शर्मा उर्फ विक्कु तथा सजल गुप्ता उर्फ वंश गुप्ता छोटी बाजार चिरमिरी निवासी को पुलिस द्वारा 24 घंटे के भीतर पकड़ कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त बजाज डिस्कवर मोटर सायकल, राहगीर से लूटा गया विवो मोबाइल फोन तथा लूट की संपूर्ण रकम 10,245 रुपये रिकवर कर लिया गया । 

    उक्त दोनों आरोपियों को तथा उनके साथ घटना में संलिप्त एक अन्य नाबालिक को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल तथा नाबालिक को सुधार गृह भेजा गया। पुलिस द्वारा किये गये इस कार्य से आमजन में सुरक्षा की भावना व विश्वास और अधिक मजबूत हुई है। 

    थाना प्रभारी पोड़ी गंगा साय पैकरा से बातचीत के दौरान बताया कि क्षेत्र के जनता की जान-माल की सुरक्षा करना, क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखना व बदमाशों पर नकेल कसना उनका प्रथम कर्तव्य है।

whatsapp group
Related news