Updates
  1. क्षेत्र में निरंतर जारी है बैकुंठपुर विधायक भईया लाल राजवाड़े का चुनावी जनसंपर्क
  2. बाबा बागेश्वर की कथा वाचन में महिलाओं के गहनों को लूट करने वाली 4 महिलाएं गिरफ्तार
  3. सरगुजा के बलरामपुर, कोरबा के करतला और मुंगेली के रोहरा में मुख्यमंत्री ने किया चुनाव प्रचार : साय ने कहा मोदी जी के पिटारे में अभी देश के विकास के लिए बहुत कुछ,अमित शाह के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किये जाने पर बिफरे मुख्यमंत्री
  4. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा प्रदेश की पूरी ग्यारह सीटें जीत रहे हैं हम, मुद्दाविहीन कांग्रेस भ्रम फैलाने में है व्यस्त, खो चुकी है जनता का विश्वास
  5. कलेक्टर डॉ.रवि मित्तल के मार्गदर्शन में गठित टास्क फोर्स की संयुक्त टीम ने रोकी बाल विवाह : 13 वर्ष 06 माह के बालिका का हुआ था विवाह तय, परीजनों ने कहा कानूनी अज्ञानता के कारण हो रही थी ऐसी चूक
slider
slider

शासकीय प्राथमिक शाला हल्दीबाड़ी के छात्र हेमन्त सिंह का नवेदय विद्यालय में हुआ चयन

news-details

शाला के अध्यापकों ने दिया छात्र हेमंत सिंह को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं

चिरमिरी। नगर निगम चिरमिरी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हल्दीबाड़ी स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में अध्यनरत  हेमन्त सिंह पिता अजय सिंह ने नवोदय विद्यालय प्रवेश परिक्षा उत्तीण कर कक्षा छठवी में नामांकन और सफलता प्राप्त कर प्राथमिक शाला हल्दीबाड़ी  का नाम रोशन किया। छात्र ने इस सफलता के पीछे अपने माता- पिता सहित अपने गरुजनो को प्रेरणा बताया हैं। यह सफलता प्राथमिक शाला हल्दीबाड़ी के समस्त शिक्षक के एवं कठिन परिश्तम का फल है। 

     छात्र के विद्यालय प्रधान पाठक विपुलचंद्र भौमिक ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे विद्यालय का यह छात्र पहले से ही मेघावी था। विद्यालय परिवार को पुर्वानुमान था । यह छात्र भविष्य में सफलता प्राप्त करेगा। इस छात्र से विद्यालय परिवार की ढेर सारी आपेक्षाएं थी। नवेदय विद्यालय में प्रवेश प्राप्त करने पर विद्यालय परिवार ने छात्र को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रषित की हैं।

whatsapp group
Related news