Updates
  1. क्षेत्र में निरंतर जारी है बैकुंठपुर विधायक भईया लाल राजवाड़े का चुनावी जनसंपर्क
  2. बाबा बागेश्वर की कथा वाचन में महिलाओं के गहनों को लूट करने वाली 4 महिलाएं गिरफ्तार
  3. सरगुजा के बलरामपुर, कोरबा के करतला और मुंगेली के रोहरा में मुख्यमंत्री ने किया चुनाव प्रचार : साय ने कहा मोदी जी के पिटारे में अभी देश के विकास के लिए बहुत कुछ,अमित शाह के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किये जाने पर बिफरे मुख्यमंत्री
  4. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा प्रदेश की पूरी ग्यारह सीटें जीत रहे हैं हम, मुद्दाविहीन कांग्रेस भ्रम फैलाने में है व्यस्त, खो चुकी है जनता का विश्वास
  5. कलेक्टर डॉ.रवि मित्तल के मार्गदर्शन में गठित टास्क फोर्स की संयुक्त टीम ने रोकी बाल विवाह : 13 वर्ष 06 माह के बालिका का हुआ था विवाह तय, परीजनों ने कहा कानूनी अज्ञानता के कारण हो रही थी ऐसी चूक
slider
slider

मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व सरहुल सरना पूजा स्थल पर मधुमक्खियों के हमले से 10 से ज्यादा बैगा हुवे घायल,लगभग 25 घायलों का उपचार जिला अस्पताल में शुरू,घटना उपरांत कार्यक्रम स्थल में हुआ बदलाव

news-details

जशपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के आगमन से पूर्व सरहुल सरना पूजा स्थल पर मधुमक्खियों के हमले से 10 से ज्यादा बैगा घायल हो गए हैं,यहां मधु मक्खियों के अचानक हमले से अन्य ग्रामीण सहित जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगतबोर उनका पीएसओ भी घायल है।जिनका उपचार चिकित्सकों के द्वारा किया जा रहा है।

ज्ञात हो कि सरहुल पूजा स्थल दीपू बगीचा मे धुआँ से भड़के मधु मखियो ने श्रद्धांलुओं पर हमला कर दिया. घटना मे 25 से अधिक लोगो के घायल होने की बात सामने आ रही है.जिसमें लगभग 10 से ज्यादा बैगा शामिल हैं। घायलो को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया है. यहाँ कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना दोपहर लगभग 12 बजे की है. घटना के समय, दीपू बगीचा मे जिले भर से एकत्र हुए आदिवासी समाज के बैगा, हवन पूजन कर रहे थे. इसी दौरान हवन के धुएँ से मधु मक्खी भड़क गए और कार्यक्रम में पहुंचे लोगों पर हमला कर दिया।

कार्यक्रम मे किया गया बदलाव

घटना के बाद सरहुल पूजा के कार्यक्रम मे बदलाव किया गया है.वन वासी कल्याण आश्रम मे सरहुल पूजा समिति की बैठक उपरांत सरहुल सरना पूजा स्थल को दीपू बगीचा से बदल कर कल्याण आश्रम किया गया है।

whatsapp group
Related news