Updates
  1. पत्थलगांव विधायक गोमती साय का धुंआधार चुनावी जनसंपर्क : कांसाबेल मण्डल के मुड़ाटोली, साजापानी, बटाईकेला एवं सागीभौना में जनसंपर्क कर विष्णूदेव सरकार के सुशासन और मोदी की गारंटी अंतर्गत आमलोगों के लिए सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को विस्तार से कराया अवगत
  2. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय हुवे झारसुगुड़ा में आयोजित रोड शो में शामिल,रोड शो में उमड़ी भारी भीड़ : एक बार फिर से भगवामय हुआ झारसुगुड़ा और जनता ने किया गर्मजोशी से स्वागत,साय ने कहा उड़ीसा की जनता फिर से बनाएगी नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री
  3. कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने भाजपा पर लगाया गंभीर आरोप, कहा भाजपा महादेव एप को बंद नहीं करना चाहती, डबल इंजन की सरकार के संरक्षण में महादेव एप आज भी चल रहा
  4. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज का बड़ा बयान : भाजपा संविधान बदलना, आरक्षण खत्म करना चाहती है,छत्तीसगढ़ में भी वंचित वर्ग का आरक्षण रोकने भाजपा का योगदान
  5. मुख्यमंत्री बनने के बाद विष्णुदेव साय पहली बार पहुंचेंगे पंडरापाठ : 1 मई को करेंगे यहां चुनावी सभा को संबोधित,पंडरापाठ की सभा भव्य और ऐतिहासिक बनाने भाजपा कार्यकर्ताओं ने शुरू किया तैयारी
slider
slider

प्रदेश सरकार का बजट -निराशाजनक, किसानों के लिए कोई राहत नहीं जिला महामंत्री कपिल

news-details

शमरोज खान सूरजपुर 

सूरजपुर  रामानुजनगर -  भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री कपिल पाण्डेय  ने प्रदेश सरकार के बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बजट किसानों के लिए निराशाजनक है , उन्होंने कहा कि किसानों के नाम पर सियासी नौटंकियां करके घड़ियाली आँसू बहाने वाली इस प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए कोई राहत और उनके जीवन-स्तर को ऊपर उठाने की किसी महत्वाकांक्षी योजना की चर्चा तक नहीं की है। उन्होंनेे कहा कि कर्जमाफी और दो साल के बकाया बोनस भुगतान की धोखाधड़ी और वादाखिलाफी से लेकर धान खरीदी और समर्थन मूल्य की अंतर राशि के भुगतान तक किसानों के साथ कदम-कदम पर छल-कपट करने वाली प्रदेश सरकार ने किसानों को ऋणमुक्त जीवन की गारंटी देने के बजाय उन्हें एक बार ब्याजमुक्त ऋण देने का प्रावधान करके किसानों को कर्ज के जंजाल में उलझाए रखने का बंदोबस्त ही किया है। रकबा कटौती और गिरदावरी के नाम पर किसानों की पूरी उपज खरीदने से बचने के नित-नए षड्यंत्रों की कूट-रचना करने वाली कांग्रेस की यह प्रदेश सरकार अपनी किसान न्याय योजना, गौधन न्याय योजना समेत तमाम योजनाओं की मिट्टीपलीद होने के बावजूद आत्ममुग्ध होकर किसानों के साथ फिर छलावा करते नजर आ रही है।

whatsapp group
Related news