Updates
  1. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन में सहभागिता देने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, संगठनों और मतदाताओं के प्रति किया आभार व्यक्त : मतदान प्रतिशत में हुई 1.31 प्रतिशत की बढ़ोतरी, कुल 72.8 प्रतिशत मतदान,यह प्रदेश में अब तक हुए लोकसभा चुनावों में सबसे ज्यादा
  2. यशस्वी जशपुर ने बोर्ड परीक्षा में जशपुर का बढ़ाया यश : जिले से 12 विद्यार्थी प्रदेश टॉप-10 प्रावीण्य सूची में सम्मिलित,कलेक्टर ,एसपी,सीईओ, प्राचार्य सहित स्कूल परिवार के सभी स्टाफ ने बधाई एवं उज्जवल भविष्य की दी शुभकामनाएं
  3. हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी मुख्य परीक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित : हाईस्कूल में 75.61 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 79.35 तथा बालकों का प्रतिशत 71.12 जबकि हायर सेकण्डरी में 80.74 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 83.72 तथा बालकों का प्रतिशत 76.91
  4. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दसवीं-बारहवीं के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को दी बधाई,कहा शाबाश बेटियों : अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को दिया संबल, कही निराश नहीं होने की बात
  5. महाजनसंपर्क : कांग्रेस प्रत्याशी भूरिया ने शहर में पूजा अर्चना कर वाहन रैली की अयोजित,सैकड़ों कार्यकर्ता हुए शामिल
slider
slider

प्राण प्रतिष्ठा उत्सव हर्षोल्लास से बनाया /राम धुन और राम भजन के साथ निकाली राम यात्रा,रतलाम अभिभाषकों ने

news-details

 भरत शर्मा की रिपोर्ट

आज का दिन रतलाम/23 जनवरी 2024 अयोध्या में श्रीराम लला प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव रतलाम अभिभाषकों ने हर्षोल्लास के साथ बनाया सभी अभिभाषकों ने सुबह 11 बजे राम धुन और रामभज के साथ आतिशबाजी और नृत्य करते राम यात्रा निकाली उसके बाद न्यायालय में स्थित हनुमान मंदिर में महाआरती की और जैसे ही प्राण-प्रतिष्ठा समरोह पुरा हुआ वैसे ही पुरा परिसर श्री राम के नारों और आतिशबाजी से गुंजायमान हो उठा। 

इसके बाद सभी अभिभाषकों, न्यायालय कर्मचारियों और अभियोजन के सहयोग से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जो दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक चला जिसमें श्री राम भक्तों ने भोजन प्रसादी का लाभ लिया

whatsapp group
Related news