Updates
  1. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन में सहभागिता देने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, संगठनों और मतदाताओं के प्रति किया आभार व्यक्त : मतदान प्रतिशत में हुई 1.31 प्रतिशत की बढ़ोतरी, कुल 72.8 प्रतिशत मतदान,यह प्रदेश में अब तक हुए लोकसभा चुनावों में सबसे ज्यादा
  2. यशस्वी जशपुर ने बोर्ड परीक्षा में जशपुर का बढ़ाया यश : जिले से 12 विद्यार्थी प्रदेश टॉप-10 प्रावीण्य सूची में सम्मिलित,कलेक्टर ,एसपी,सीईओ, प्राचार्य सहित स्कूल परिवार के सभी स्टाफ ने बधाई एवं उज्जवल भविष्य की दी शुभकामनाएं
  3. हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी मुख्य परीक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित : हाईस्कूल में 75.61 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 79.35 तथा बालकों का प्रतिशत 71.12 जबकि हायर सेकण्डरी में 80.74 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 83.72 तथा बालकों का प्रतिशत 76.91
  4. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दसवीं-बारहवीं के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को दी बधाई,कहा शाबाश बेटियों : अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को दिया संबल, कही निराश नहीं होने की बात
  5. महाजनसंपर्क : कांग्रेस प्रत्याशी भूरिया ने शहर में पूजा अर्चना कर वाहन रैली की अयोजित,सैकड़ों कार्यकर्ता हुए शामिल
slider
slider

खाद्य मंत्री शामिल हुए दीपदान और गंगा आरती में, श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की बधाई और शुभकामना दी,मानस गायन का आनंद लिया...

news-details

बेमेतरा  22 जनवरी 2024/- धार्मिक नगरी अयोध्या में  आज22 जानवरी को श्री  रामलला की प्राण प्रतिष्ठा  हुई।  बेमेतरा ज़िले में  भव्य एवं वृहद रूप से भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम और कला जत्था के माध्यम से जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर किया गया। ज़िला मुख्यालय स्थित राम  मंदिर में सुबह से ही मानस गायन,भजन एवं अन्य धार्मिक  कार्यक्रम होते रहे। 

     खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री दयाल दास बघेल देर शाम राम मंदिर के पास तालाब में  दीपदान, गंगा आरती और मानस गायन कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने दीपदान और  गंगा आरती की। विधायक बेमेतरा श्री दीपेश साहू ने भी गंगा आरती की। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा और पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने आरती में भाग लिया। 

    गंगा आरती के बाद भक्तगणों /  श्रद्धालुओं को आज की इस पवित्र घड़ी और धार्मिक नगरी अयोध्या में  आज22 जानवरी को श्री  रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की बधाई और शुभकामना दी।उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के  लिए बहुत बड़ी ख़ुशी है कि यहाँ राम भगवान का ननिहाल है। उन्होंने कहा कि अनगिनत साधु-संतों भक्तगानों और लोगों की आस्था और  धैर्य का परिणाम है कि आज अयोध्या में अपने घर श्री राम लला आये। वही विधायक श्री दीपेश साहू ने भी बधाई और शुभकामनाएँ दी।बाद में राममंदिर में भगवान श्रीराम के दर्शन किए। स्थानीय मानस गायन का आनंद लिया।।

   ज़िला प्रशासन द्वारा ज़िला मुख्यालय सहित ब्लॉक और ग्राम पंचायतों में आमजन को  इसके सीधे प्रसारण की व्यवस्था एलईडी, टीवी  व प्रोजेक्टर के  ज़रिए श्री उपलब्ध करायी थी। ज़िला मुख्यालय स्थित  राम  मंदिर परिसर में बड़ी एलईडी स्कीन की व्यवस्था थी। अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की भक्तगणों /  श्रद्धालुओं को  सीधा प्रसारण देखा। 

     स्थानीय कलाकारों द्वारा मानस गान का पाठ किया जाएगा  कार्यक्रम को लेकर स्थानीय लोगों में भी जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा. सभी धार्मिक संस्थाएं बढ़ चढ़कर दीपोत्सव की तैयारी में जुटे हुए हैं. पूरे शहर को एक दिन पहले ही राम के रंग में रंग दिया गया था 

        श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा-रामोत्सव” के मद्देनजर ज़िले में भव्य रूप से भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन के संबंध में  ज़िला अधिकारियों और जनमानस तथा मानस मंडलियों, स्थानीय नगरीय निकायों, ग्राम पंचायतों, निजी संस्थानों  धार्मिक ट्रस्ट और मंदिर समितियों के सदस्यों की  भव्य कार्यक्रम आयोजित किए।  श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा  समारोह के उपलक्ष्य में सरकारी /  सार्वजनिक भवनों में होगी रंगीन रोशनी

whatsapp group
Related news