Updates
  1. कामर्स विषय से 12 वीं की कक्षा में आयुषी गुप्ता ने 96.80 प्रतिशत ला राज्य में हासिल किया तीसरा स्थान,स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की छात्रा आयुषी ने सफलता के पीछे शिक्षकों और परिवारजनों का हाथ
  2. स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल जशपुर कि छात्रा सिमरन सबा ने किया जशपुर जिले का नाम रौशन : 99.5 प्रतिशत ला किया राज्य में प्रथम स्थान हासिल
  3. अजीबो गरीब दुर्घटना यहाँ थोक मे एक साथ बस,ट्रेलर,ट्रक,407 और स्कार्पियो का हुआ एक्सीडेंट,बाल बाल बचे चालक
  4. छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के बीच जारी हुवा एक के बाद एक लगातार दो नियुक्ति आदेश,आईएएस चंदन कुमार को मिला आयुक्त चिकित्सा शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार साथ ही अधिष्ठाता डॉ.यू.एस. पैकरा को मिला संचालक,चिकित्सा शिक्षा छत्तीसगढ़ का अतिरिक्त प्रभार
  5. व्यावसायिक परीक्षा मण्डल की विभिन्न प्रवेश एवं पात्रता परीक्षाओं की तिथियों में संशोधन
slider
slider

अयोध्या में श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा,रामोत्सव पर पिपलियापिथा में रक्तदान शिविर का आयोजन,108 यूनिट रक्त संग्रहित

news-details

भरत शर्मा की रिपोर्ट

आज का दिन न्यूज रतलाम आलोट/ अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा उपलक्ष में गांव पिपलिया पीथा में  ग्रामवासियों द्वारा रतक्तान शिविर लगाया मां अंबिका चौक में हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप के तत्वधान में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें  रक्तदाताओ ने अपना योगदान दिया जिनसे 108 रक्त यूनिट संग्रहित किया गया। 

बात दे कि सर्वे प्रथम ग्राम वरिष्ठजन और जिला रक्त संग्रहण टीम उज्जैन द्वारा प्रभू श्री रामलला, मां सरस्वती की चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया गया।

रक्तदान शिविर में इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका

रामसागर पाटीदार, रामेश्वर पाटीदार सरपंच प्रतिनिधि, भेरुलाल पाटीदार, डॉ. दशरथ पाटीदार, राहुल पाटीदार, पुष्कर पाटीदार, ऊंकारलाल पाटीदार, वासुदेवा पाटीदार, सुखदेव पाटीदार राजेंद्रसिंह, ईशवरलाल राठोर (सचिव), रामनिवास पाटीदार (आचार्य), श्याम सेन, विनोद पाटीदार, सभी समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

गांव में है थेलेसिमिया पीड़ित बच्ची जिसकी चिंता पूरे गांव को हैं

पीड़िता के पिता ने कहा / रक्त का मूल्य वही समझ सकता हैं जिसके परिवार में जरूरत होती हैं जब भी मेरी गुड़िया को हर 15 दिन से 1 महीने में ब्लड की आवश्यकता होती हैं 100 किलोमीटर से अधिक दूर जाकर ब्लड लगवाना पड़ता है और कभी कभी तो वही रुकना भी पड़ जाता हैं ऐसे में रक्तदान शिविर आयोजन से थेलेसिमिया पीड़ित बच्चों को ब्लड मिलने में आसानी होती हैं। 

हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप से यह रहे उपस्थित

नागेश्वर पाटीदार शिविर प्रबधंक, शांतिलाल पाटीदार, अलखेश पाटीदार, अनिल रावल हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप से शांतिलाल पाटीदार ने आभार व्यक्त किया और कहा प्रभु श्री राम के आगमन के उपलक्ष्य में पिपलिया पीथा के समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से 100 यूनिट का वचन लेकर 108 यूनिट रक्तदान आप सभी ग्रामवासियों व रक्तदाताओं द्वारा किया गया, हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप इंडिया आप सभी रक्तदाताओं का क्षेत्रवासियों कब, ग्रामवासियों का दिल से आभार वक्त करते है में पुनः धनयवाद करना चाहूंगा ग्राम पिपलिया पीथा के रक्तदान शिविर के आयोजनकर्ताओं का जिसने एक फोन पर इतने बड़े आयोजन का प्रबंध स्वयं के खर्च से किया 

मेरा मानना है की जो रक्तदाता होते है जो रक्तदान करते है उनको या उनके परिवार में किसी को रक्त की जरुरत नही होती है, फिर भी कभी भविष्य में आपको या आपके परिवार के किसी मरीज को रक्त की जरुरत होती है रतलाम, उज्जैन ही नही भारत के किसी कोने में आपको रक्त की जरुरत लगी तो मैं खुद या मेरी टिम से कोई भी रक्तदाता आपकी व्यवस्था करने के लिए सदेव आपके परिवार के साथ तैयार रहेगा ।आप सभी रक्तदाता साथियों का टिम हेल्पिंग हेड्स ग्रुप इंडिया पुनः पुनः धन्यवाद करती हैं 

आपका 1 यूनिट रक्त बेकार नही जायेगा, ये बहुतों को जीवनदान देगा प्रभु श्री राम ने चाहा तो में में या मेरी टिम से कोई भी व्यक्ति अगली 20 जनवरी को फिर से रक्तदान शिविर का आयोजन आपके द्वारा करवाने की हमारी उम्मीद रहेगा और 108 को 151 यूनिट तक ले जानें का हमारा लक्ष्य होगा

whatsapp group
Related news