Updates
  1. हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी मुख्य परीक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित : हाईस्कूल में 75.61 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 79.35 तथा बालकों का प्रतिशत 71.12 जबकि हायर सेकण्डरी में 80.74 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 83.72 तथा बालकों का प्रतिशत 76.91
  2. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दसवीं-बारहवीं के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को दी बधाई,कहा शाबाश बेटियों : अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को दिया संबल, कही निराश नहीं होने की बात
  3. महाजनसंपर्क : कांग्रेस प्रत्याशी भूरिया ने शहर में पूजा अर्चना कर वाहन रैली की अयोजित,सैकड़ों कार्यकर्ता हुए शामिल
  4. श्रयांश यादव ने 98.33 प्रतिशत लाकर 10 वीं की कक्षा में लाया राज्य में तीसरा स्थान,सिविल सर्विस में भविष्य देख रहा जशपुर का यह लाल,पिता ने कहा बेटे की मेहनत लाई रंग
  5. जशपुर का नाम रौशन करने वाली सिमरन सबा का मुंह मीठा करा भाजपा नेता नितिन राय ने किया उज्जवल भविष्य का कामना,नितिन ने कहा जरूर होगा जशपुर की बिटिया का सपना पूरा भविष्य में बनेगी IAS ऑफिसर
slider
slider

श्री राम प्राण प्रतिष्ठा,सनातन सोशल ग्रुप कल करेगा भव्य रंगारंग आतिशबाजी- सोमवार को होगा 2 क्विंटल 11 किलो केसरिया पेड़े का वितरण

news-details

भरत शर्मा की रिपोर्ट

आज का दिन न्यूज रतलाम। अयोध्या धाम में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण कर 22 जनवरी 2024 को प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में रतलाम राममय हो गया है। 

प्राण-प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या 21 जनवरी को सनातन सोशल ग्रुप द्वारा रतलाम के प्रमुख चौराहों पर भव्य रंगारंग आतिशबाजी की जाएगी। 

सनातन सोशल ग्रुप के संयोजक मुन्नालाल शर्मा और अध्यक्ष अनिल पुरोहित ने बताया कि सज्जन मिल रोड स्थित राम मंदिर से आतिशबाजी प्रारंभ होगी। इसके बाद सैलाना बस स्टैंड, शहर सराय, धान मंडी, तोपखाना, चांदनी चौक, चौमुखी पुल, घास बाजार, माणक चौक, डालूमोदी बाजार, थावरिया बाजार से राजमहल होते हुए श्री मेहंदी कुई बालाजी मंदिर पर भव्य आतिशबाजी कर कार्यक्रम का समापन होगा।  

हम सबको विदित है कि 22 जनवरी 2024  को अयोध्या धाम में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण होकर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारत्मय में सनातन सोशल ग्रुप द्वारा पूर्व संध्या पर 21 जनवरी (रविवार) को शाम 6.00 बजे सज्जन मिल रोड स्थित राम मंदिर सहित नगर के प्रमुख चौराहों पर भव्य रंगारंग आतिशबाजी का आयोजन किया जाएगा। भव्य आतिशबाजी का शुभारंभ मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री चेतन्य कश्यप, महापौर प्रहलाद पटेल एवं नगर निगम अध्यक्षा श्रीमती मनीषा जी शर्मा की उपस्थिति में होगा। 

22 जनवरी को सनातन सोशल ग्रुप द्वारा एपी ज्वेलर्स (चांदनी चौक) पर दो क्विंटल 11 किलो केसरिया पेडे का प्रसादी वितरण किया जाएगा। 

सनातन सोशल ग्रुप के सर्व श्री शैलेन्द्र डागा, बजरंग पुरोहित, प्रदीप उपाध्याय, प्रवीण सोनी, राजेश माहेश्वरी, मोहनलाल मुरलीवाला, कैलाश झालानी, पवन सोमानी, नरेंद्र जोशी, गुल्लू, बद्रीलाल परिहार, रवि जौहरी, बलवंतसिंह भाटी, मयूर पुरोहित, विनोद राठौड़, कृष्ण कुमार सोनी, रामचंद्र डोई, गौरव त्रिपाठी, रमेश पांचाल, जलज सांखला, राजेंद्र चौहान, दिनेश पोरवाल, राजेंद्र राठौड़, सुरेंद्र जोशी मुन्ना, गोपाल परमार, रामबाबू शर्मा, सोनू यादव, सुशील दलाल, प्रहलाद राठौड़, नीलेश सोनी,विशाल जायसवाल, जितेंद्र जायसवाल, पप्पू भंसाली, नरेंद्र बाहेती, रवि पंवार, विशाल अग्रवाल, वीरेन्द्र अग्रवाल, महेश त्रिपाठी, महेश व्यास, महेश अग्रवाल, देव शंकर पांडेय, राकेश नागर, नंदकिशोर पंवार, राजेंद्र पाटीदार, सुरेश पापटवाल, सतीश भारतीय, सन्दीप यादव, सुदीप पटेल, मनीष शर्मा, रजनीश गोयल, अशोक यादव, अशोक देवड़ा, गोपाल शर्मा, अनुज शर्मा, जनक नागल, गोविंद सिंह चौहान, अरविंद शर्मा, क्षितिज ठाकुर, राकेश राठौड़, सोनू भटनागर, दिनेश सिंह चौहान, दिनेश गुर्जर, कमल शर्मा, गजराज सिंह यादव, राम मोठीया, झरनेश पांचाल, कमल राजोरिया, सुरेंद्र सिंह जादोन, योगेश सोनी, विजय सोनी, वैभव उपाध्याय, प्रदीप राठी, और हीरा वर्मा जितेंद्र ठन्ना, मुरली धभाई, प्रभु सोलंकी, बंसी हरारिया, राकेश परमार आदि ने रतलाम नगर की धर्मप्रेमी जनता से आह्वान किया है कि  वहइस भव्य रंगारंग आतिशबाजी समारोह में सम्मिलित होकर अपनी सनातन संस्कृति के प्रति जागरूकता का परिचय दें।

whatsapp group
Related news