Updates
  1. अजीबो गरीब दुर्घटना यहाँ थोक मे एक साथ बस,ट्रेलर,ट्रक,407 और स्कार्पियो का हुआ एक्सीडेंट,बाल बाल बचे चालक
  2. छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के बीच जारी हुवा एक के बाद एक लगातार दो नियुक्ति आदेश,आईएएस चंदन कुमार को मिला आयुक्त चिकित्सा शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार साथ ही अधिष्ठाता डॉ.यू.एस. पैकरा को मिला संचालक,चिकित्सा शिक्षा छत्तीसगढ़ का अतिरिक्त प्रभार
  3. व्यावसायिक परीक्षा मण्डल की विभिन्न प्रवेश एवं पात्रता परीक्षाओं की तिथियों में संशोधन
  4. सीएम विष्णु देव साय ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कांग्रेस के नेताओं ने बदजुबानी की कर दी पराकाष्ठा पार हारने के बाद ही कांग्रेसियों को आता है ईवीएम याद,कांग्रेसियों के पास कोई मुद्दा नहीं, उसकी दुर्गति तय
  5. ओडिशा पहुंच सीएम विष्णुदेव साय ने ली दो जनसभाएं : सीएम ने कहा ओडिशा के लोगों को है पीएम मोदी पर भरोसा प्रदेश में भी बनेगी भाजपा सरकार,नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही देश आर्थिक महाशक्ति, विश्वगुरु और विश्वमित्र बन सकता है
slider
slider

रेवड़ी कल्चर पर पीएम मोदी की बेबसी बताती है कि वो भाजपा की मौजूदा राजनीति में निराधार नेता बन चुके हैं छत्तीसगढ़ में चुनावी घोषणापत्र में रेवड़ियों की माला गूँथी गई के, मुझको मेरी शिकस्त की वही वजह मिली बेवजह बोलने पर रेवड़ियाँ खट्टी मिलीं..

news-details

नितिन राजीव सिन्हा

छत्तीसगढ़ में गली गली द्वारे द्वारे कड़ी मशक़्क़त किये पसीने बहाये पर,प्रचार की अधिकता के बीच पीएम मोदी यह भूल गये कि,रेवड़ी कल्चर के खिलाफ उन्होंने अपनी आवाज़ बुलंद की है पर,प्रचार के दौरान उन्होंने रेवड़ियों की दुकान सजा दी थी महिलाओं से लेकर पुरूष सभी को लुभाने के सामान पीएम मोदी की दुकान पर सजे हुये थे..,

कांग्रेस सरकार की किसान क़र्ज़ माफी की तुलना में भारतीय जनता पार्टी के घोषणापत्र में बारह हज़ार रूपये प्रति महिला प्रति वर्ष दिये जाने की घोषणा पर एक जागरूक पाठक ने गुणा भाग करके बताया है कि तक़रीबन चालीस हज़ार करोड़ रूपये पीएम मोदी की पार्टी के घोषणापत्र के एक रेवड़ी की क़ीमत है जैसा कैलकुलेशन पाठक ने भेबा है वैसा ही हम यहाँ प्रस्तुत कर रहे हैं..,

अंत्योदय कार्ड 1491018 परिवार 

प्राथमिकता कार्ड 5234890 परिवार

कुल परिवार 6725908

हर परिवार में एक महिला

प्रत्येक महिला को 1000/  रुपया महीना

प्रति वर्ष 1×12=12000/ रुपया प्रति परिवार एक महिला सदस्य 

पांच वर्ष में 5 × 12000=60000/प्रति महिला परिवार

अंत्योदय कार्ड 1491018× 60000=8946.10 करोड़ रुपए

प्राथमिकता कार्ड 5234890× 60000=31409.34 करोड़ रुपए

कुल परिवार 6725908 × 60000 =  40355.44करोड़ रुपए होगा।

इस प्रकार महतारी वंदन योजना से 5 साल में छत्तीसगढ़ सरकार को 40355.44 करोड़ खर्च आएगा ।

कॉंग्रेस सरकार के किसानों की कर्जा माफी से 1 बार मे मात्र लगभग 10 हजार करोड़

बीजेपी के महतारी वंदन से 5 साल में लगभग 40 हजार करोड़ ।

अब बताइये छत्तीसगढ़ को कर्ज में कौन ज्यादा डुबोयेगा ।

10 हजार करोड़ खर्च करने वाले या 40 हजार करोड़ खर्च करने वाले ।* जो भाजपा 300/ रुपए बोनस व 2100/रुपया क्वींटल धान खरीद नहीं सकती वो क्या महिलाओं को 1000/ रूपए देगी लोगो को बेवकूफ बना रही है

सतानंद नामक जागरूक पाठक की यह गणना बताती है कि पीएम मोदी अपनी पार्टी के भीतर कमजोर पड़ चुके हैं वो जो कहते हैं पार्टी नेतृत्व उनके ख़िलाफ़ घोषणा करता है ..,

शाह नसीर के शेर हैं कि,-

मय- कशी का है

ये शौक़ उसको

कि आईनें में 

कान के झुमके 

को अंगूर का

खोशा समझा..,

खोशा- गुच्छा

whatsapp group
Related news