Updates
  1. महाजनसंपर्क : कांग्रेस प्रत्याशी भूरिया ने शहर में पूजा अर्चना कर वाहन रैली की अयोजित,सैकड़ों कार्यकर्ता हुए शामिल
  2. श्रयांश यादव ने 98.33 प्रतिशत लाकर 10 वीं की कक्षा में लाया राज्य में तीसरा स्थान,सिविल सर्विस में भविष्य देख रहा जशपुर का यह लाल,पिता ने कहा बेटे की मेहनत लाई रंग
  3. जशपुर का नाम रौशन करने वाली सिमरन सबा का मुंह मीठा करा भाजपा नेता नितिन राय ने किया उज्जवल भविष्य का कामना,नितिन ने कहा जरूर होगा जशपुर की बिटिया का सपना पूरा भविष्य में बनेगी IAS ऑफिसर
  4. कामर्स विषय से 12 वीं की कक्षा में आयुषी गुप्ता ने 96.80 प्रतिशत ला राज्य में हासिल किया तीसरा स्थान,स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की छात्रा आयुषी ने सफलता के पीछे शिक्षकों और परिवारजनों का हाथ
  5. स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल जशपुर कि छात्रा सिमरन सबा ने किया जशपुर जिले का नाम रौशन : 99.5 प्रतिशत ला किया राज्य में प्रथम स्थान हासिल
slider
slider

रमन सिंह ने पीएम मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ने से किनारा करने का संकेत दिया मीडिया में स्वीकार किया कि भूपेश बघेल का चेहरा ही चुनाव का सबसे प्रभावी मुद्दा वहीं भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के विज्ञापनों में छत्तीसगढ़ के किसी नेता को नहीं मिल रही है जगह..,

news-details

नितिन राजीव सिन्हा 

दैनिक भास्कर को दिये गये साक्षात्कार में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने आख़िरकार स्वीकार कर लिया है कि इस चुनाव में भूपेश बघेल का चेहरा ही सबसे बड़ा मुद्दा है वहीं उन्होंने अपने इस चुनाव काल में १४ नवंबर २०२३ को रायपुर से प्रकाशित होने वाले प्रमुख अख़बार को दिये गये साक्षात्कार में पीएम मोदी का नाम प्रमुखता से लेना भी ज़रूरी नही समझा वहीं दूसरी तरफ़ भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ के तमाम अख़बारों में फ़्रंट पेज विज्ञापन दिये हैं जिसमें छत्तीसगढ़ के किसी भी नेता मसलन रमन सिंह तक की तस्वीर नहीं डाली गई है इस तरह से  यह संकेत दे दिया गया है कि खोटे सिक्के चल नहीं पा रहे हैं सो,मोदी के घिसे पिटे चेहरे पर ही चुनाव लड़ने की मजबूरी केंद्रीय भाजपा नेतृत्व की साफ़ झलक रही है..,

भाजपा के राज्य नेतृत्व और केंद्रीय नेतृत्व में अजीब कश्मकश की स्थिति दिखाई पड़ रही है राज्य नेतृत्व के काम पर पीएम मोदी की टीम भरोसा नहीं कर रही है वहीं रमन सिंह का भरोसा पीएम मोदी के चेहरे पर जरा कम हुआ दिखाई पड़ता है क्योंकि वे भली भाँति वाक़िफ़ हैं कि २०१८ के चुनाव में मोदी ने जिन १८ विधानसभा सीटों पर आम सभायें की थी उन सभी सीटों पर भाजपा प्रत्याशी बुरी तरह चुनाव हारे थे..,

इस साक्षात्कार में एक प्रश्न के जवाब में रमन सिंह स्वीकार करते हैं कि प्रत्याशी चयन में चूक हुई है वे स्वीकार करते हैं कि १००% सही प्रत्याशी नहीं मिले हैं ..,

यह अप्रत्याशित तौर पर उनके द्वारा अनपेक्षित चुनाव परिणामों की स्वीकारोक्ति है जिसके मायने गहरे हैं कि दूसरे चरण के मतदान से पहले भाजपा नेतृत्व ने कांग्रेस के सामने हथियार डाल दिये हैं..,

रमन सिंह की मायूसी पर हसरत मोहानी के शेर हैं कि,-

फिर शाम ही से

क्यूँ वो चले थे

छुड़ा के हाथ

दुखती रही जो

उनकी कलाई 

तमाम शब..,

शब - रात,निशा

whatsapp group
Related news