Updates
  1. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन में सहभागिता देने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, संगठनों और मतदाताओं के प्रति किया आभार व्यक्त : मतदान प्रतिशत में हुई 1.31 प्रतिशत की बढ़ोतरी, कुल 72.8 प्रतिशत मतदान,यह प्रदेश में अब तक हुए लोकसभा चुनावों में सबसे ज्यादा
  2. यशस्वी जशपुर ने बोर्ड परीक्षा में जशपुर का बढ़ाया यश : जिले से 12 विद्यार्थी प्रदेश टॉप-10 प्रावीण्य सूची में सम्मिलित,कलेक्टर ,एसपी,सीईओ, प्राचार्य सहित स्कूल परिवार के सभी स्टाफ ने बधाई एवं उज्जवल भविष्य की दी शुभकामनाएं
  3. हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी मुख्य परीक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित : हाईस्कूल में 75.61 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 79.35 तथा बालकों का प्रतिशत 71.12 जबकि हायर सेकण्डरी में 80.74 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 83.72 तथा बालकों का प्रतिशत 76.91
  4. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दसवीं-बारहवीं के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को दी बधाई,कहा शाबाश बेटियों : अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को दिया संबल, कही निराश नहीं होने की बात
  5. महाजनसंपर्क : कांग्रेस प्रत्याशी भूरिया ने शहर में पूजा अर्चना कर वाहन रैली की अयोजित,सैकड़ों कार्यकर्ता हुए शामिल
slider
slider

रायपुर में भाजपा नेताओं ने दिग्गज नेता की पिटाई क्या इसलिये की थी कि वह ओबीसी समाज से आता है या वह किसी जाति विशेष का होने के कारण पीट गया था। ? इन दिनों गाली खाकर वोट माँग रहे नेता तब के पीड़ित हैं उन्हें देश को यह बताना चाहिये कि भाजपा में ओबीसी समाज का सन् २००० में एकात्म परिसर में घोर अपमान हुआ था के,सब पर पत्थर उछालते रहे खुद का ज़ख़्म छुपाते रहे..,

news-details

नितिन राजीव सिन्हा

भारतीय जनता पार्टी के एक नेता इन दिनों कांग्रेस लगातार समर्थन पर ले रहे हैं कह रहे हैं कि कांग्रेस ने उन्हें गालियां दी हैं क्योंकि वे दलित समाज की मां से आते हैं क्योंकि वे गरीबों के बेटे हैं और सबसे बड़ी बात यह है कि यह साहू समाज का है अपमान है क्योंकि वे साहूकार हैं वग़ैरह वग़ैरह..,

खैर, हाथ के शासक को आरसी ने क्या पढ़ा, पारसी को क्या कहा, यहां कहावत है कि जो नेता कांग्रेस पर मनगढ़ंत का आरोप लगाते हैं, वह अपनी याददाश्त दुरूस्त कर लें के, रायपुर के राजबंधा मैदान में लगभग 2000 साल बाद राज्य के एक परिसर में स्थित है। दल भाजपा के नेता प्रतिपक्ष के चयन को लेकर दिल्ली से वे नेता सामने आए थे, तब नेता प्रतिपक्ष के नाम की घोषणा हुई थी, बात बताई गई थी कि रायपुर के शीर्ष भाजपा नेता और नेता प्रतिपक्ष के चयन के लिए दिल्ली से आए नेता प्रतिपक्ष के नाम की घोषणा कर रहे हैं। के प्रतिरोधी पर थे मार कुताई से बच वह 56” के भावुक व्यक्ति ने खुद को बचाने की कहानी बताई थी टेबल के नीचे छिपा हुआ था ऐसी की टैब मीडिया रिपोर्ट का किस्सा था..,

विरोधाभास यह है कि वह एक हिंदू एकजुट समाज के एकजुट नेता मनगढ़ंत गॉलजियन के एकजुट नेता हैं, जो एकजुट होकर ध्रुवीकरण करने का प्रयास कर रहे हैं, बीच में यह बात छिपी हुई है कि वह अपनी पार्टी के नेताओं के हाथों में धोखा दे रहे हैं। पर,ओबीसी समाज से आने के कारण उसके साथ ऐसा हुआ ये कहीं नहीं बताया गया है..,

राजनीति,मुद्दों पर करने की परंपरा जिस देश में हो रही है लोकतंत्र के लिए लोकतंत्र के लिए खतरा करोद लेकर प्रदेश विशेष के लोग हर रोज विदेश भाग जा रहे हैं। किसान अनाज पर मंहगा भर गुजारा करें, ऐसे अनाज के मुद्दे हैं जिस पर जनता के सवाल कायम हैं पर, बेमतलब की बातें कलाकारों को बढ़ावा कर वोट बटोरने की अदा हमारे गल्होर नेता की निराली हैं..,

गॉलगियों की सहयोगी वेबसाइट हसरतों पर राइटिंग होगी कि,-

दु:ख अपना छिपाना

ज़रा समय रहते में 

अबसे डूबना 

ज़रा समय रहते में 

दम हिला रहे थे

जो दिल्ली के सितम

के आगे उन्हें दम 

थपथपाना मे

समय लगेगा..,

whatsapp group
Related news