Updates
  1. कामर्स विषय से 12 वीं की कक्षा में आयुषी गुप्ता ने 96.80 प्रतिशत ला राज्य में हासिल किया तीसरा स्थान,स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की छात्रा आयुषी ने सफलता के पीछे शिक्षकों और परिवारजनों का हाथ
  2. स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल जशपुर कि छात्रा सिमरन सबा ने किया जशपुर जिले का नाम रौशन : 99.5 प्रतिशत ला किया राज्य में प्रथम स्थान हासिल
  3. अजीबो गरीब दुर्घटना यहाँ थोक मे एक साथ बस,ट्रेलर,ट्रक,407 और स्कार्पियो का हुआ एक्सीडेंट,बाल बाल बचे चालक
  4. छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के बीच जारी हुवा एक के बाद एक लगातार दो नियुक्ति आदेश,आईएएस चंदन कुमार को मिला आयुक्त चिकित्सा शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार साथ ही अधिष्ठाता डॉ.यू.एस. पैकरा को मिला संचालक,चिकित्सा शिक्षा छत्तीसगढ़ का अतिरिक्त प्रभार
  5. व्यावसायिक परीक्षा मण्डल की विभिन्न प्रवेश एवं पात्रता परीक्षाओं की तिथियों में संशोधन
slider
slider

चिलम शास्त्र कहता हैं कि मात्रा महत्वपूर्ण है नशा यूँ चढ़ता है मानो सत्ता शुरूर बन गई हो के, इंसान को कभी साहू कभी ओबीसी कहीं गरीब कहीं फकीर बना देता है पर,पीएम मोदी की दशा चार्ली चैपलिन सी बन पड़ी है पिंजड़े में क़ैद फकीर है आगे शेर पीछे शमशेर हैं ‘रोने को तो ज़िंदगी पड़ी है कुछ तेरे सितम पर ग़रीब पल भर को मुस्कुरा ले..,’

news-details

नितिन राजीव सिन्हा 

प्राचीन क़ालीन इतिहास में चिलम शास्त्र का ज़िक्र है यह मस्ती में क़ैद इंसान के ईश्वर का अवतार बनने की प्रक्रिया को उद्धृत करती थी कि कैसे एक तोला तंबाकू उस पर चिलम में सुलगता हुआ इंसान का हौसला जब धुआँ बन फ़िज़ा में उमड़ घुमड़ पड़ता है तब इंसां की हैसियत ईश्वरीय हो जाती है उसके प्रशंसक उस मानवमात्र को अवतारी पुरूष कहकर प्रचारित करने लगते हैं कुछ ऐसा ही इन दिनों की तुगलकी फ़िज़ा का अफसाना बन पड़ा है..,

पीएम नरेंद्र मोदी कभी कहते हैं कि देश में ग़रीबी ही एक जाति है बाक़ी सब मिथ्या है जिस पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि जब देश में कोई जाति नहीं है तो मोदी खुद को ओबीसी क्यों कहते हैं पर,मोदी का अपना फ़लसफ़ा है कि वो फकीर है लकीर जहाँ खींच देंगे प्रायोजित मीडिया देश की जनता से उस लकीर पर लाठी पिटवा ले जायेगी..,

पीएम मोदी ने दुर्ग की सभा में कह दिया है कि कांग्रेस उन्हें पानी पी पीकर गाली देती है साहू समाज समेत पूरे छत्तीसगढ़ के ओबीसी समाज को गाली दे रहे हैं ‘मैं ओबीसी हूँ इसमें समाज का क्या दोष..?’ साहू समाज को चोर तक कहा मैं नाम नहीं लेना चाहता पर,हम तो यही लिखेंगे कि मोदी के वक्तव्य के साथ विडंबना यह है कि चौकीदार चोर है यह कहा और सुना गया था किसी जाति विशेष के लिये ऐसा कहा गया हो यह देश की राजनीति में क़तई मुमकिन नहीं है ऐसे में ‘बहकी बहकी बातें करके चुनाव को मुद्दा विहीन बनाने के प्रयास पीएम मोदी आख़िर क्यों कर रहे हैं ..?’ क्या हार का आंकलन कर लिया गया है जो कि देश का पीएम स्तरहीन बातें करके मतों के ध्रुवीकरण का प्रयास कर रहा है..,

पीएम मोदी ने दुर्ग की सभा में अपने भाषण में कहा है कि हमने गरीब भाई बहनों ये विश्वास पैदा किया है कि उनकी ग़रीबी दूर हो सकती है वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रायगढ़ और जगदलपुर की सभाओं में जो कहा वह आँखें खोलने वाला है कि,हमने आदिवासियों के लिये कई योजनायें बनाईं हमनें क़ानून बनाया कि आदिवासियों की ज़मीन लेने के बाद उद्योगपति पाँच साल तक फ़ैक्ट्री नहीं लगाता है तो ज़मीन वापस की जाये सबसे महत्वपूर्ण बात यह कही है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार ने अदानी का माइनिंग लीज़ निरस्त कर दिया यह वह वाक्या है जो बताता है कि पीएम मोदी के बेहद करीबी गौतम अदानी जो गरीब नहीं हैं उनके कल्याण के दिशा में बढ़े मोदी सत्ता के कदम बांध दिये गये हैं आदिवासियों की ज़मीनों की लूट पर विराम लगा दिया गया है..,

पीएम नरेंद्र दामोदर दास मोदी जिस तरह से इन दिनों भावुक हो रहे हैं कहीं साहू तो कहीं गरीब माँ के बेटे के लिये वोट की गुहार लगा रहे हैं इससे मालूम होता है सब  कुछ अब ठीक नहीं चल रहा है पारा चुनावों का चढ़ा हुआ है पर,महामानव का देह पर बुख़ार चढ़ा हुआ दिखाई पड़ रहा है वह कंपकंपा रहा है..,

देश के आवाम की मोदी सत्ता क़ालीन दशा पर अहमद फ़राज़ के शेर हैं कि,-

एक सफर वो

है जिसमें पाँव

नहीं दिल थकता है..,

शमशेर - तलवार 

 

सितम - ज़ुल्म

whatsapp group
Related news