Updates
  1. होम वोटिंग के पहले दिन घर जाकर मतदान दल ने कराई वोटिंग बुजुर्गों, दिव्यांगजनों में दिखा उत्साह..
  2. जशपुर के पंडरापाठ में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कांग्रेस में मचे घमासान और बिखराव पर जमकर ली चुटकी,साय ने कहा विधानसभा चुनाव के तरह लोकसभा चुनाव में भी राज्य में होगा कांग्रेस का सफाया
  3. राधिका खेड़ा प्रकरण पर बोले मुख्यमंत्री,आपस में ही लड़ रहे हैं कांग्रेसी, थाने में रिपोर्ट तक की आ गई नौबत : जनहित का सब काम सांय-सांय, धांय-धांय हो रहा
  4. सरस्वती शिशु मंदिर का परीक्षा परिणाम घोषित, उत्‍कृृष्‍ट परिणाम से विद्यालय परिवार में खुशी की लहर , बच्चो के चेहरे खिले
  5. चुनावी मैदान में भाजपा की महिला मोर्चा ने सम्हाला कमान,महिला शक्ति का सम्मान सिर्फ भाजपा ही कर सकती है: प्रिया सिंह जूदेव
slider
slider

जिले भर में भू माफियाओं सहित अन्य अपराधिक रिकार्ड वाले अपराधियों व आरोपियों की खैर नहीं, कलेक्टर और एसपी ने मिलकर बनाई रणनीति, कार्यवाही करने की तैयारी

news-details

भरत शर्मा रतलाम

आज का दिन न्यूज पोर्टल रतलाम: मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा प्रदेश में माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश के बाद रतलाम में भी जिला और पुलिस प्रशासन कार्रवाई के लिए मुस्तैद हो गया है। रविवार को अवकाश के बावजूद जिला और पुलिस प्रशासन ने माफियाओं पर कार्रवार्ई को लेकर संयुक्त बैठक की और पुरी रणनीति तैयार की। अधिकारियों के अनुसार प्रारंभिक रुप से आधा दर्जन लोगों को कार्रवाई के लिए चिन्हीत किया गया है। प्रशासन की कार्रवाई कभी भी शुरु हो सकती है।

कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान और एसपी गौरव तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि रतलाम में भी अलग-अलग क्षैत्र के माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई होने जा रही है। इसके लिए राजस्व और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने आज बैठक कर पुरी कार्ययोजना तैयार की है। अधिकारियों के अनुसार भू-माफियाओं सहित सरकारी जमीन पर कब्जे, अतिक्रमण, सट्टा कारोबारी, मादक पदार्थो की तस्करी, एजेंटी सहित अन्य अवैध तरिकों से अवैध संपत्ति अर्जित करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों सूत्रों की माने तो कार्रवाई में जिन भू-माफियाओं ने गलत तरीके से जमीनों पर कालोनिया काटकर बेच दी है,वहां जमीन या मकान लेने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करते हुए अवैध कालोनाइजर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

पुरी कुंडली हो रही तैयार

कार्रवाई के लिए जिला और पुलिस प्रशासन ने ऐसे लोगों की पुरी कुंड़ली तैयार कर ली है। अधिकारिक सूत्रों की माने तो जिन लोगों ने कम समय में काफी संपत्ति अर्जित की है या फिर जिन्होने अवैध धंधे कर संपत्ति अर्जित की है, उन लोगों को भी प्रशासन ने अपनी राडार पर लिया है और उनकी पुरी कुंडली तैयार की जा रही है। ऐसे लोगों पर भी पुख्ता जानकारी मिलने के बाद कार्रवार्ई की जा सकती है।

इन धंधों से जुड़े लोगों पर कार्रवाई..

एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि अभियान में भू-माफिया, को-आपरेटिव सोसायटी बनाकर जमीनों पर कब्जा करने वाले, चिटफंड कंपनियां, मादक पदार्थो की तस्करी में शामिल लोगों,शराब माफिया,  एजेंटी करने वाले तत्वों, सट्टा और अन्य अवैध धंधों से अवैध संपत्ति अर्जित करने वाले तत्वों, सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कराने वाले माफियाओं, अवैध कालोनाइजरों, सूदखोरों, गुमटी माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई होगी। इसके अलावा जिन अवैध गतिविधियों की जानकारी प्रशासन के सामने आएगी उन सभी तत्वों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

whatsapp group
Related news