Updates
  1. चिरमिरी के गोदरीपारा में सजा बाबा बागेश्वर धाम का दरबार, कथा सुनने दूर दूर से पहुंचेंभक्त -
  2. कलेक्टर के निर्देश पर हुआ मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन,जागरूकता अभियान में दिखा अनोखा पहल,दर्जन भर ट्रैक्टर में सवार हो ग्रामीणों को किया गया जागरूक
  3. जोगी कांग्रेस के स्‍व‍कथित नेता हैप्‍पी भाटिया के खिलाफ महिला उत्‍पीड्न का मामला, पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस सख्‍त, अपराध दर्ज , जांच में जुटी
  4. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले वासियों के लिए नेवता पाती के माध्यम से मतदान दिवस के लिए किया आमंत्रित
  5. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
slider
slider

Breaking News-बागियों पर भाजपा में पहली कार्यवाही,,,,कद्दावर नेता रमेश शर्मा के बागी होने पर पार्टी से निष्कासन के लिए संगठन को भेजा गया पत्र

news-details

 

पत्थलगांव-राज्य भर में अंतर्कलह से जूझ रहे भाजपा ने जशपुर जिला के पत्थलगांव नगरपंचायत क्षेत्र में पहली कार्यवाही हेतु संगठन को पत्र प्रेषित किया है,मंडल अध्यक्ष के तरफ से जारी किये गए इस पत्र के बाद माना जा रहा है कि जिलाध्यक्ष के द्वारा जल्द ही बागी हुवे प्रत्यासी रमेश शर्मा को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

ज्ञात हो की नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा के लिए मुसीबतें कम होने के बजाय बढ़ी हैं,जिसका कारण लोगों के द्वारा राज्य में कमजोर नेतृत्व क्षमता को बताया जा रहा है,राजनीति के जानकारों का कहना है कि जो स्थिति इस समय भाजपा के लिए निर्मित हुवी है वह एक समय कांग्रेस के लिए हुवा करती थी लेकिन इस समय कांग्रेस मजबूत से एकजुटता के साथ चुनाव में है जबकि भाजपा कमजोर नेतृत्व क्षमता के कारण धीरे धीरे कमजोर होती जा रही है,जिसका प्रमाण पार्टी के ही कार्यकर्ताओं के द्वारा चुनाव में भारी संख्या में बागी होने के रूप में मिल रहा है।इस क्रम में पत्थलगांव में भी बागियों की संख्या है जिसको मनाने का क्रम कल ख़त्म हो गया जिसके बाद मंडल अध्यक्ष के द्वारा बागियों पर गाज गिराने के लिए नियमतः जिलाध्यक्ष को पत्र प्रेषित किया गया है।उक्त पत्र में बताया गया है कि वार्ड क्रमांक 10 से पार्टी के विरुद्ध बागी प्रत्यासी रमेश शर्मा पर कार्यवाही के लिए भाजपा मंडल अनुशंसा करता है।

वहीँ इस पत्र के सार्वजनिक होने के बाद भाजपा के पदाधिकारियों के द्वारा फिर से भाजपा के कद्दावर नेता युद्धवीर सिंह जूदेव को जिला का कमान देने का आवाज एक स्वर में उठाया जा रहा है।कार्यकर्ताओं का कहना है कि यदि युद्धवीर सिंह जूदेव को अभी भी कमान दे दिया जाता है तो पार्टी से बागी हुवे समस्त प्रत्यासी उनके आग्रह पर पार्टी के लिए समर्पित भाव से कार्य करेंगे और पार्टी के अधिकृत प्रत्यासी के पक्ष में प्रचार कर प्रचंड बहुमत से चुनाव में अध्यक्ष भी बनाएंगे और भाजपा का गढ़ एक बार फिर से बनाएंगे।

whatsapp group
Related news