Updates
  1. जशपुर का नाम रौशन करने वाली सिमरन सबा का मुंह मीठा करा भाजपा नेता नितिन राय ने किया उज्जवल भविष्य का कामना,नितिन ने कहा जरूर होगा जशपुर की बिटिया का सपना पूरा भविष्य में बनेगी IAS ऑफिसर
  2. कामर्स विषय से 12 वीं की कक्षा में आयुषी गुप्ता ने 96.80 प्रतिशत ला राज्य में हासिल किया तीसरा स्थान,स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की छात्रा आयुषी ने सफलता के पीछे शिक्षकों और परिवारजनों का हाथ
  3. स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल जशपुर कि छात्रा सिमरन सबा ने किया जशपुर जिले का नाम रौशन : 99.5 प्रतिशत ला किया राज्य में प्रथम स्थान हासिल
  4. अजीबो गरीब दुर्घटना यहाँ थोक मे एक साथ बस,ट्रेलर,ट्रक,407 और स्कार्पियो का हुआ एक्सीडेंट,बाल बाल बचे चालक
  5. छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के बीच जारी हुवा एक के बाद एक लगातार दो नियुक्ति आदेश,आईएएस चंदन कुमार को मिला आयुक्त चिकित्सा शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार साथ ही अधिष्ठाता डॉ.यू.एस. पैकरा को मिला संचालक,चिकित्सा शिक्षा छत्तीसगढ़ का अतिरिक्त प्रभार
slider
slider

घमंडिया,पीएम मोदी का विपक्षी गठबंधन को दिया गया संबोधन है पर, कोई पढ़ा लिखा नेता ‘आख़िर क्यों जनता के मुद्दों पर बात करने की बजाय नादां बच्चे की भाँति विपक्षी गठबंधन के नेताओं को चिढ़ा रहा है ?’के,मिला है तख्त जम्हूरियत में नकलची बंदर को तो उसके चिढ़ाने से क्या देश का सियासी मिज़ाज बदल जाये..!!!

news-details

नितिन राजीव सिन्हा 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन में नहीं जा रहे हैं विपक्षी गठबंधन मणिपुर में हो रही निरंतर हिंसा पर डबल इंजन की सरकार की विफलताओं के मद्देनज़र सदन में अविश्वास प्रस्ताव लेकर आये हैं पर,पीएम नरेंद्र मोदी मणिपुर के ‘म’बोलने की बजाय विपक्ष गठबंधन को घमंडिया नाम देकर चिढ़ा रहे हैं जिस पर प्रश्न यह उठता है कि,आख़िर प्रधानमंत्री पद पर बैठे हुए व्यक्ति के पास इतना वक्त कैसे है कि वह बच्चों की भाँति जीभ निकाले,दिखायें और हंसते हुए भाग खड़ा हो यह सब बालमन की बातें हैं पर,मोदी के मन की बातें भी इसी स्तर की हों यह उम्मीद देश को क़तई न थी..,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी गठबंधन इंडिया को नया नाम भाजपा संसदीय दल की बैठक में दिया हैं उन्होंने विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव की तुलना क्रिकेट मैच के अंतिम ओवर से करते हुए सांसदों से छक्का मारकर जीतने को कहा..,

उन्होंने मणिपुर के मर्म के म बोलने से परहेज़ करते हुए कहा है कि अविश्वास प्रस्ताव सरकार के विरूद्ध नहीं है बल्कि खुद के ऊपर भरोसे को परखने की कोशिश है वे कहते हैं कि कुछ लोगों को बहुत घमंड है और वे तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं ये लोग गठबंधन बनाकर भाजपा को चुनौती देने की कोशिश कर रहे हैं वे कहते हैं कि घमंडिया गठबंधन का हमें एकता से जवाब देना है..,

सनद रहे कि अविश्वास प्रस्ताव मणिपुर में २ मई २०२३ से शुरू हुई हिंसा,जिसमें १६० से ज़्यादा लोगों की जानें गई है वहाँ जनजीवन अस्थिर हुआ है के परिप्रेक्ष्य में हैं पर,पीएम मोदी मणिपुर पर मुँह नहीं खोल रहे हैं बल्कि मुद्दे पर से वे ध्यान भटकाने के प्रयास में हैं जो देश के प्रबुद्ध वर्ग को विचलित कर रहा है पर, करें क्या दिल तो बच्चा है जी वह बाल मन की बात करता है जी..,

अहया भोजपुरी के शेर हैं कि,-

मिला है तखत 

जो जम्हूरियत 

में बंदर को तो नहीं 

उनसे क्या सभी

जंगल के शेर

डर जायें..,

whatsapp group
Related news