Updates
  1. हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी मुख्य परीक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित : हाईस्कूल में 75.61 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 79.35 तथा बालकों का प्रतिशत 71.12 जबकि हायर सेकण्डरी में 80.74 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 83.72 तथा बालकों का प्रतिशत 76.91
  2. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दसवीं-बारहवीं के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को दी बधाई,कहा शाबाश बेटियों : अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को दिया संबल, कही निराश नहीं होने की बात
  3. महाजनसंपर्क : कांग्रेस प्रत्याशी भूरिया ने शहर में पूजा अर्चना कर वाहन रैली की अयोजित,सैकड़ों कार्यकर्ता हुए शामिल
  4. श्रयांश यादव ने 98.33 प्रतिशत लाकर 10 वीं की कक्षा में लाया राज्य में तीसरा स्थान,सिविल सर्विस में भविष्य देख रहा जशपुर का यह लाल,पिता ने कहा बेटे की मेहनत लाई रंग
  5. जशपुर का नाम रौशन करने वाली सिमरन सबा का मुंह मीठा करा भाजपा नेता नितिन राय ने किया उज्जवल भविष्य का कामना,नितिन ने कहा जरूर होगा जशपुर की बिटिया का सपना पूरा भविष्य में बनेगी IAS ऑफिसर
slider
slider

भाजपा को छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के सामने कोई चेहरा नहीं मिल रहा हैसो,मोदी सरकार के काम गिना रहे हैं पर,जनता पूछती है १५ साल की सत्ता में जो किया वह बताओ जवाब सिफ़र है के,नज़रें न मिलाते हैं मुँह यूँ छुपाते हैं कि दस्यु के मुँह पर नक़ाब पड़ा हों..,

news-details

नितिन राजीव सिन्हा

छत्तीसगढ़ में २००३ से २०१८ तक भारतीय जनता पार्टी की निर्बाध सत्ता रही पर,२०२३ के चुनाव जब सिर पर हैं तब आलम यह है कि चेहरा उनके पास कोई नहीं है जो जनता की आँखों में आँखें डाल सके पंद्रह सालों के कामकाज पर वोट माँग सके यह राजनीति का स्याह पक्ष है कि राज्यों के चुनाव में दिल्ली का चेहरा हो उस चेहरे पर वोट माँगा जाये फिर,जनता को अनपेक्षित नेतृत्व के हवाले कर दिया जाये..,

विगत दिनों भाजपा नेताओं ने छत्तीसगढ़ सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट गोठान का जगह जगह विरोध किया तथाकथित घोटालों की बातें की फ़ेसबुक पर लाईव किया पर बहुत जल्द विरोध वापस ले लिया जिस पर सस्पेंस क़ायम है कि आख़िर ऐसा क्या हुआ जो गोठान पर पड़े पाँव वहाँ टिक न सके..,

तहक़ीक़ात करने पर ज्ञात हुआ कि पंद्रह सालों की भारतीय जनता पार्टी की सरकार में एक नारा गाँवों में गूंजता रहा कि जो ज़मीन सरकारी है वो ज़मीन हमारी है इस तरह गोचर की सारी ज़मीनों पर अवैध क़ब्ज़ा हो गया गाय चराने की जगह उन्हें रखने की पुरातन व्यवस्था समाप्त हो गई गायें सड़कों पर बैठने लगी हर रोज़ सैकड़ों गायें दुर्घटना का शिकार होती रहीं मरती रहीं न तो मोदी ने कुछ किया न तत्कालीन मुख्यमंत्री रमन सिंह ने इस दिशा में कोई पहल की ..,

२०१८ में रमन सिंह सरकार की विदाई हुई प्रदेश कांग्रेस की सरकार बनी किसान परिवार का बेटा भूपेश बघेल मुख्यमंत्री बना उसने गाँवों के कायाकल्प की योजनायें बनाई गोठान उसका एक महत्वपूर्ण घटक है जिसमें प्रत्येक गोठान स्थल पर तक़रीबन दस एकड़ ज़मीन संरक्षित की गई जहां गायों के रहने खाने और गोबर संग्रहण कर वर्मी कंपोस्ट खाद बनाने का कार्य किया जाने लगा जिससे प्रदेश में जैविक कृषि को बढ़ावा मिला वहीं अवैध क़ब्ज़ाधारियों को सरकारी ज़मीनों से बेदख़ल किया गया..,

मसलन जब भाजपा नेताओं की टोलियाँ गोठान निर्माण का विरोध करने पहुँचे तो जनसहयोग अनपेक्षित रहा सो,नेताओं के पाँव गोठान स्थलों पर टिक न पाये..,

ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति देने का जो उपक्रम कांग्रेस की सरकार में विगत पाँच सालों में छत्तीसगढ़ में हुए है उसका तथ्यपरक विरोध करने का साहस किसी में नहीं है चाहे मोदी हों या अमित शाह.., 

दाग देहलवी के शेर हैं कि,-

ख़ूब पर्दा है कि

चिलमन से लगे

बैठे हैं साफ़ छुपाते

भी नहीं सामने आते

भी नहीं..,

whatsapp group
Related news