Updates
  1. चिरमिरी के गोदरीपारा में सजा बाबा बागेश्वर धाम का दरबार, कथा सुनने दूर दूर से पहुंचेंभक्त -
  2. कलेक्टर के निर्देश पर हुआ मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन,जागरूकता अभियान में दिखा अनोखा पहल,दर्जन भर ट्रैक्टर में सवार हो ग्रामीणों को किया गया जागरूक
  3. जोगी कांग्रेस के स्‍व‍कथित नेता हैप्‍पी भाटिया के खिलाफ महिला उत्‍पीड्न का मामला, पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस सख्‍त, अपराध दर्ज , जांच में जुटी
  4. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले वासियों के लिए नेवता पाती के माध्यम से मतदान दिवस के लिए किया आमंत्रित
  5. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
slider
slider

विधायक विनय भगत के भेंट मुलाक़ात कार्यक्रम में दिखा लोगों का भारी उत्साह,विधायक ने सुनी लोगों की समस्याएं और किया त्वरित निराकरण

news-details

 

 

जशपुर-विधायक विनय भगत के द्वारा क्षेत्रीय समस्याओं के निपटारे के लिए भेंट मुलाक़ात कार्यक्रम का आयोजन किया गया है,इस कार्यक्रम में जिलावासियों का भरपूर उत्साह देखने को भी मिला,साथ ही क्षेत्रीय समस्याओं से विधायक रूबरू भी हुवे।

ज्ञात हो की प्रत्येक मंगलवार को विधायक निवास में आयोजित होने वाले भेंट मुलाकात कार्यक्रम में विधायक विनय भगत क्षेत्रवासियों से रूबरू हुवे,इस कार्यक्रम में विधायक के द्वारा सभी समस्याओं का समाधान तत्काल कार्यक्रम में ही किया जा रहा है।कार्यक्रम में ग्राम पंचायत रेमने के ग्रामीण सीसीरोड व पुल-पुलिया निर्माण किये जाने की मांग तथा बिजली व राशनकार्ड की समस्याओं को लेकर कार्यक्रम में पहुंचे।जहाँ विधायक ने रेमने में सीसीरोड व पुल निर्माण विधायक निधि से कराये जाने की स्वीकृति दी।इसी प्रकार अन्य ग्रामों से भी समस्याओं को लेकर ग्रामीण भेंट मुलाक़ात कार्यक्रम में शामिल हुवे,जिनका निराकरण के लिए विधायक ने सम्बंधित विभाग को निर्देश भी दिया है।

 

विदित हो की विधायक विनय भगत की कार्य सबसे अलग उन्होंने सुरु की विधायक भेंट मुलाकात जिससे लोगों को सीधे विधायक से मिलकर समस्याओं को बताने का मौका मिल रहा है जिससे ग्रामीणों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। आपको बता दें विधायक भेंट मुलाकात यह चौथा सप्ताह है जो प्रत्येक मंगलवार को विधायक निवास में ही समस्याओं का निवारण हो रही है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में उत्साह देखने को मिल रही है जिस तरह मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात कार्यक्रम होती है ठीक उसी तरह विधायक विनय भगत ने ये पहल चालू की है पुरे प्रदेश में ये पहले विधायक हैं जो इस तरह की जनता के साथ सीधे तौर से जुड़कर निवारण कर रहे हैं।

whatsapp group
Related news