Updates
  1. चिरमिरी के गोदरीपारा में सजा बाबा बागेश्वर धाम का दरबार, कथा सुनने दूर दूर से पहुंचेंभक्त -
  2. कलेक्टर के निर्देश पर हुआ मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन,जागरूकता अभियान में दिखा अनोखा पहल,दर्जन भर ट्रैक्टर में सवार हो ग्रामीणों को किया गया जागरूक
  3. जोगी कांग्रेस के स्‍व‍कथित नेता हैप्‍पी भाटिया के खिलाफ महिला उत्‍पीड्न का मामला, पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस सख्‍त, अपराध दर्ज , जांच में जुटी
  4. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले वासियों के लिए नेवता पाती के माध्यम से मतदान दिवस के लिए किया आमंत्रित
  5. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
slider
slider

मुख्यमंत्री ने किया जिंदल पावर प्लांट ओड़िसा में चयनित 111 युवाओं को सिलफिली से रवाना

news-details

 

शमरोज खान सूरजपुर 

सूरजपुर 09 नवम्बर 2019/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज जिला अंतर्गत ग्राम सिलफिली में आगमन के दौरान कलेक्टर श्री दीपक सोनी के पहल से जिला परियोजना लाईवलीहुड काॅलेज सूरजपुर के सहायक परियोजना अधिकारी श्री दिनेश कुमार द्वारा चयनित 111 युवाओं को जिन्दल स्टील एवं पावर प्लांट अंगुल, ओड़िसा में सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन कराने के उद्देश्य से प्रतिभागियों को पदस्थापना एवं कार्य आदेश प्रदाय किया गया। जिनका मासिक वेतन 13500.00 रू. निर्धारित है। चयनित अभ्यर्थी श्री रितेश सिंह, नितिश कुमार,प्रेम साय,मुकेश पैंकरा,देवेन्द्र कुमार,निलेश सिंह,मनोज कुमार,यशवंत सिंह,वैभव सिंह,हिरावत सिंह,संत कुमार,विरेन्द्र कुमार,टिकम कुमार,कोमल प्रसाद,मनमोहन सिंह,सुधीर बेक,चन्द्र प्रकाश राजे,आशिष सिंह,आदर्श कुमार शर्मा,सहत राम,महेश कुमार,खेमराम,अरमान,रामधनी,लल्लू प्रताप सिंह,रूपन कुमार ,मोहर साय,ओमप्रकाश साहू,महेन्द्र साहु,भुवनेश्वर सिंह,बन्दे सिंह,लल्लू सिंह,असफाक खान,जसीम मोहम्मद,योगेश बखला,रामजतन, नेतराम राजवाडे,राजकुमार, पूरी,राजकुमारपैकरा,अर्जुन,जयपाल सिंह,रितेश कुमार,गीता प्रसाद,नरेन्द्र कुमार,संतोष कुमार,पिताम्बर पैंकरा,लोकनार्थ सिंह,अजय कुमार,लाल बहादुर सिंह,अजय सिंह,मोहित लाल,बुधेश्वर कुमार,अरूण खलखो,हरक लाल,सुरेश सिंह,टेकराम,विनोद कुमार,आशिष साहू,सरजू,आकाश देवांगन,पोषण राजवाडे,विरेन्द्र कुमार,परमेश्वर,सहिदुल हसन,गणेश,खुमेश्वर ,हलेश्वर,विश्वनाथ सिंह,संदीप कुमार, नहर लाल,रविन्द्र कुमार,योगेन्द्र कुमार,लीला प्रसाद मनिष कुमार,ओहमस मिंज, तुलेश्वर,कार्तिक एवं 32 अन्य अभ्यर्थियांे को चयन करने में लाईवीहुड काॅलेज के स्टाफ श्रीमती अंजली जायसवाल, शेख नागुर हुसैन, अमित वैद्य, नवीन कुमार साहू, अजीत भगत एवं गौरव कन्सल की भागीदारी रही।

whatsapp group
Related news