Updates
  1. व्यावसायिक परीक्षा मण्डल की विभिन्न प्रवेश एवं पात्रता परीक्षाओं की तिथियों में संशोधन
  2. सीएम विष्णु देव साय ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कांग्रेस के नेताओं ने बदजुबानी की कर दी पराकाष्ठा पार हारने के बाद ही कांग्रेसियों को आता है ईवीएम याद,कांग्रेसियों के पास कोई मुद्दा नहीं, उसकी दुर्गति तय
  3. ओडिशा पहुंच सीएम विष्णुदेव साय ने ली दो जनसभाएं : सीएम ने कहा ओडिशा के लोगों को है पीएम मोदी पर भरोसा प्रदेश में भी बनेगी भाजपा सरकार,नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही देश आर्थिक महाशक्ति, विश्वगुरु और विश्वमित्र बन सकता है
  4. सीजी बोर्ड के परिणाम को लेकर सीएम साय ने छात्रों को दी अग्रिम बधाई, कहा असफल छात्र न हों निराश,सरकार आपके अभिभावक की तरह आपके साथ
  5. शांतिपूर्ण मतदान के लिए जनता सहित निर्वाचन कार्य में लगे कर्मचारियों अधिकारियों का भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता ने किया आभार व्यक्त,धूप और गर्मी की परवाह न करते हुए लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदाताओं ने अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करते हुवे किया है भारी मतदान
slider
slider

चित्रकूट की जीत इंदिरा के सपनों की जीत है,महाजनों की सत्ता के भूख की हार है..,

news-details

नितिन राजीव सिन्हा

चित्रकूट विधान सभा उप चुनाव २०१९ कई मायनों में महत्वपूर्ण है क्योंकि यहाँ का आदिवासी विगत १५ वर्षों में लगातार हार रहा था रमन सिंह की तत्कालीन सत्ता की देहरी पर दम तोड़ रहा था पर,पूँजी के दलाल टाटा कंपनी के लिये आदिवासियों की ज़मीनें लूट रहे थे उन्हें पीट रहे थे सरकार का वरदहस्त पैसों की खनक को था यह महाजनों की सरकार में आदिवासी की व्यथा के कारण थे जिससे चित्रकूट का आदिम समाज अब उबर चुका है भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार आदिवासियों को उनकी ज़मीनें मतलब रमन सरकार के समय की लूटी हुई ज़मीनें वापिस दिला चुकी है इसलिये चित्रकूट उपचुनाव में कांग्रेस की जीत के मायने अलग हैं यह इंदिरा गांधी के सपनों की जीत है..,

क़रीब १८००० वोटों से हुई मोदी की पार्टी की हार,दंतेवाड़ा की हार के बाद एक और बड़ी हार साबित हुई है भाजपा की छत्तीसगढ़ में हुई दुर्गति पर लिखना होगा कि”कोई ऐसे भी हारता है,भला..!!!

अब हम विषय पर लौटते हैं हिंदुत्व कि जिस कथित कश्ती पर सवार होने का तमाशा भाजपा करती है वह हिंदुत्व क़तई नहीं है इंदिरा गांधी का मानना था कि ये व्यापारियों की सत्ता पर बैठकर दुकानें चलाने की ललक है मुनाफ़ा कमानें की सनक है वो,हिंदुत्व के भाजपा के नारों को सिरे से ख़ारिज करती थीं उनके समय में मुनाफ़ाखोरों को सत्ता से दूर रखने के तमाम सफल प्रयास हुए थे आदिवासियों की अस्मिता की तब रक्षा हो सकी थी पर,भाजपा के सरकार में उन पर क़हर ढाया गया,आदिम समाज अब जाग गया है बस्तर की १२ में से १२ विधानसभा सीटों पर कांग्रेस को क़ाबिज़ कर चुका है..,इंदिरा पर जिसे लोग मैया कहते थे के लिये अगर कुछ लिखना हो,तो हम लिखेंगे कि-

वह,आँचल में

सिमटी हुई नारी

थी,के पर्दे की ओट

में छिपी हुई 

गूँगी गुड़िया की

कहानी थी

इंदिरा थीं

पर,जन जन

की पुकार 

थी,वह

इंदिरा मैया थीं..,

whatsapp group
Related news