Updates
  1. जोगी कांग्रेस के स्‍व‍कथित नेता हैप्‍पी भाटिया के खिलाफ महिला उत्‍पीड्न का मामला, पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस सख्‍त, अपराध दर्ज , जांच में जुटी
  2. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले वासियों के लिए नेवता पाती के माध्यम से मतदान दिवस के लिए किया आमंत्रित
  3. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
  4. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  5. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
slider
slider

संविदा पर नौकरी देने के नाम पर सैकड़ों बेरोजगारों से करोड़ों रूपये की ठगी करने वाले गिरोह के सरगना सहित चार अभियुक्त फर्जी दस्तावेज के साथ जनपद संतकबीरनगर से गिरफ्तार

news-details

उत्तर प्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों मे स्थायी व संविदा पर नौकरी देने के नाम पर
सैकड़ों बेरोजगारों से करोड़ों रूपये की ठगी करने वाले गिरोह के सरगना सहित चार अभियुक्त फर्जी दस्तावेज के साथ जनपद संतकबीरनगर से गिरफ्तार।

दिनॉक 27-06-2019 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0, उत्तर प्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों मे स्थायी व संविदा पर नोकरी देने के नाम पर सैकडों बेरोजगारों से करोडों रूपये की ठगी करने वाले गिरोह के सरगना सहित चार अभियुक्तों को फर्जी दस्तावेज के साथ जनपद संतकबीरनगर से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-

1. अशोक कुमार पुत्र स्व0 रामभरोसे नि0 म0न0 90 सी स्वराज नगर, थाना पनकी,

जनपद कानपुर नगर। हाल पता- म0न0-23 हासेमऊ, निकट प्राथमिक विद्यालय,

थाना गोमती नगर, जनपद लखनऊ।

2. जितेन्द्र उर्फ राहुल पुत्र राजपाल, नि0 ग्राम व पो0 जलालपुर, थाना बेला जनपद

औरैया (फर्जी निरीक्षक वांणिज्य कर विभाग उ0प्र0)

3. नितिन तिवारी उर्फ यतीन्द्र तिवारी, पुत्र दुगा र् प्रसाद तिवारी, नि0 म0न0 129 बी निकट,

लखनऊ माडल पब्लिक इण्टर कालेज, आजाद नगर, थाना ठाकुरगंज, जनपद

लखनऊ।

4. मजहर अली पुत्र असगर अली, नि0 म0न0 96 मोहल्ला रोशन नगर, थाना खलीलाबाद,

जनपद संत कबीर नगर। हाल पता- म0न0 346/366 सर्फराजगंज बालागंज थाना

ठाकुरगंज जनपद लखनऊ।

बरामदगीः-

1. 03 अदद चेक बुक।
2. 03 अदद टैबलेट।
3. 02 अदद मुहर।
4. 06 अदद मोबाइल फोन।
5. 02 अदद वोटर आइडी कार्ड।
6. 02 अदद आधार कार्ड।
7. 05 अदद एटीएम कार्ड।
8. 03 अदद पैन कार्ड।
9. 02 अदद ड्राइविंग लाइसेंस
10 20000/ रू नगद।
11. एक अदद पहचान पत्र (फर्जी निरीक्षक वाणिज्य कर विभाग उ0प्र0)
12. फर्जी दस्तावेज भारी मात्रा मे( नियुक्ति पत्र, आवेदन पत्र व बेरोजगार युवको का डाटा आदि)
13. एक अदद चार पहिया वाहन यूपी 32 एच जेड- 0079

विगत काफी दिनों से उत्तर प्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों मे स्थायी व संविदा पर

नौकरी देने के नाम पर सैकडों बेरोजगार से ठगी करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचनाएं

प्राप्त हो रही थीं। इस सम्बन्ध में श्री अभिषेक सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0

लखनऊ द्वारा एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों /टीमों का अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु

निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में श्री विशाल विक्रम सिंह अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ,

उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशन में निरीक्षक श्री विमलेश सिंह के नेतृत्व में मुख्यालय स्थित साइबर टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तथा अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया।

अभिसूचना संकलन के दौरान पता चला कि थाना खलीलाबाद, जनपद संतकबीरनगर में

वादी श्री विनोद कुमार गुप्ता द्वारा दिनांक 21/06/2019 को मु0अ0स0 419/19 धारा

406/420/467/468/471 पंजीकृत कराया गया है जिसमें वादी द्वारा उल्लेख किया गया है कि

विकास खण्ड खलीलाबाद में लोक मित्र के पद पर नियुक्त करने का फर्जी नियुक्ति पत्र दिया गया

है जिसके लिए वादी से रू 4,60,000(चार लाख साठ हजार खाते में व नगद) की ठगी की गयी।

उक्त सूचना को विकसित करते हुए मुखबिर के माध्यम से ज्ञात हुआ कि उक्त गैंग जनपद

लखनऊ व आसपास के जनपदों मे सक्रिय है जिसके परिपेक्ष्य मे आज दिनांक 27/06/2019 को गैंग के सरगना अशोक कुमार सहित चार अभियुक्तों को फर्जी दस्तावेज के साथ सरैया

बाइपास व काटे चौकी के बीच मे थाना खलीलाबाद जनपद संतकबीर नगर से समय करीब

12ः30 बजे गिरफ्तार किया गया।

पकड़े गये अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि राज किशोर और माया देवी जो कि पहले

शक्ति भवन में संविदा पर काम करते थे वर्ष 2014 मे वहां पर 70 लाख रूपये के गबन करने के

बाद फरार होकर गुजरात चले गये कुछ समय बाद मामला शांत होने पर 2017 में लखनऊ आकर

ठाकुरग गंज इलाके मे अल्फा टू ओमेगा व गुरू श्रद्धा एग्रीकल्चर प्रा0लि0 नाम की प्लेसमेंट व

आउट सोर्सिंग कम्पनियां खोली तथा स्वास्थ्य विभाग में पूरे उ0प्र0 के लिए संविदा पर 350

नियुक्तियों की विज्ञप्ति निकाली। हम लोग इनसे पूर्व से ही परिचित थे, इस लिए हम लोग

भी बच्चों को भर्ती कराने के लिए इनके आफिस गये। इन्होंने 85 हजार रू प्रति कैन्डीडेट के

हिसाब से हमसे और अन्य लोगों से भी लिए। ये लोग किंग जार्ज मेडिकल कालेज मे नियुक्त वार्ड

आया क्वीन मैरी व क्लर्क के माध्यम से फर्जी नियुक्ति पत्र बनवा लेते थे और हम लोग

बेररोजगारों को वही नियुक्ति पत्र देकर ठगी करते थे। अन्य विभागों के कूटरचित नियुक्ति पत्र

व अन्य कागजात राज किशोर और माया तैयार करते थे। खलीलाबाद जनपद संतकबीर नगर

निवासी विनोद कुमार गुप्ता का लोक मित्र के पद पर नियुक्त करने का फर्जी नियुक्ति पत्र भी

इन्ही लोगों द्वारा तैयार किया गया है। जिसके लिए हमने राज किशोर और माया को रू 60,000

दिया व रू 4,00,000( चार लाख ) आपस में बांट लिए थे। गहन पूछताछ मे गैंग के सरगना

अशोक कुमार ने बताया कि फर्जी नियुक्ति पत्र एवं कागजात तैयार करना राज किशोर माया देवी

व मेरा काम था एवं क्षेत्र से बेरोजगारों को नौकरी का लालच देकर रूपया लाना जितेन्द्र उर्फ

राहुल, नितिन तिवारी उर्फ यतीन्द्र तिवारी व मजहर अली का काम था।

गिरफ्तार अभियुक्तों को थाना खलीलाबाद, सन्तकबीरनगर में दाखिल किया गया अग्रिम

विधिक कार्यवाही थाना खलीलाबाद जनपद संतकबीर नगर पुलिस द्वारा की जा रही है।

whatsapp group
Related news