Updates
  1. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले वासियों के लिए नेवता पाती के माध्यम से मतदान दिवस के लिए किया आमंत्रित
  2. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
  3. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  4. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
  5. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
slider
slider

विधायक उत्तरी जांगड़े जिला अध्यक्ष अरुण मालाकार के साथ सैकड़ों कांग्रेसी हुए गांधी पदयात्रा में शामिल

news-details

 संवाददाता सुधीर चौहान की रिपोर्ट

बरमकेला बिरनिपाली से डोंगरिपाली चली गांधी पदयात्रा 

बरमकेला - बरमकेला कांग्रेस कमेटी के अगुवाई में वनांचल क्षेत्र बिरनी पाली से डोंगरीपाली लगभग 9 से 10 किलोमीटर की पदयात्रा का शुभारंभ किया गया ग्राम बिरनी पाली के ग्रामों के अंदर पदयात्रा पहुंची जहां आम जनता को वक्ताओं ने उद्बोधन किया वरिष्ठ कांग्रेसी डॉ परीवेश मिश्रा जी प्रभारी गोल्डी नायक प्रवक्ता ताराचंद पटेल ब्लॉक अध्यक्ष  एवं वरिष्ठ  कांग्रेसियों ने गांधी जी के प्रतिमा में  दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किए  पूजा अर्चना पश्चात  उपस्थित ग्रामीणों से  महात्मा गांधी जी के आदर्शों पर संदेश देते हुए माननीय मुख्यमंत्री के विचार और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम जीके दिशानिर्देशों के साथ गांधी जी के विचारों को आम जनता के साथ आत्मसात किया तत्पश्चात पदयात्रा विभिन्न ग्रामों को होती हुई शाम 5:00 बजे डोंगरी पाली पहुंची जहां ग्राम और बाजार का भ्रमण कर पदयात्रा का प्रथम दिन डोगरीपाली मंच पर समाप्त हुआ मंच को विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े, अरुण मालाकार जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, कार्यक्रम प्रभारी गोल्डी नायक प्रवक्ता, गणपत जांगड़े जिला सचिव, कन्हैया सारथी,ठाकुर राम पटेल, महेंद्र गुप्ता, और प्रफुल्ल महानंदा ने गांधी जी के विचारों आदर्शों और उनके जीवनी पर प्रकाश डालें साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा पदयात्रा प्रारंभ करने की सोच के साथ प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम जी की पहल जैसे विषयों पर वक्ताओं ने प्रकाश डालें उक्त अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस के साथ महिला कांग्रेस युवा कांग्रेस और एनएसयूआई ने कदम से कदम मिलाकर पसीने से तरबतर हो कर निरंतर बिना रुके 9 से 10 किलोमीटर की दूरी पदयात्रा के साथ पूर्ण की और उनकी पदयात्रा में जोशो खरोश के साथ गांधी जी के नारे गुंजायमान थे । मंच का सफल संचालन डॉ गोपाल बाघे ने किया एवं अगले कार्यक्रम की जानकारी के साथ आभार प्रदर्शन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ताराचंद पटेल जी ने किया जिन्होंने सभी कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन करते हुए उनकी उपस्थिति और मेहनत की तारीफ की।    उक्त अवसर पर गनपति पाणी, नीलांबर नायक, कैलाश मुन्ना नायक, दुलीचंद अग्रवाल, सम्पत पटेल,पवन अग्रवाल,श्रीमती विलास सारथी,  सुकलाल सागर, डिंगरो बरिहा, जीतू गुप्ता, अरुण निषाद, श्रीमंत भोई,सौभाग्य साहू, किशोर,मनोहर नायक,मनोज पटेल, बंटी साहू पवन नायक महेश नायक ,बाबूलाल यादव,भरत पंडा, बिशीकेशन चौहान, किरण पटेल, सुनील शर्मा, सम्पत नायक, दिलीप नायक,भवानी अप्पल अग्रवाल युवा कांग्रेसी नेता अप्पू पुजारी पूर्व पार्षद,सत्या निषाद, धर्मेंद्र चौहान, सुशील नायक नवीन इजारदार दीनू नोबेल पटेल,एन एस यू आई ब्लॉक अध्यक्ष अंकित पटेल,शास कॉलेज अध्यक्ष एनएसयूआई अध्यक्ष बड़ी संख्या में ब्लॉक  एवं यूथ कांग्रेसी एनएसयूआई के कार्यकर्ता शामिल हुए।

 

whatsapp group
Related news