Updates
  1. चिरमिरी के गोदरीपारा में सजा बाबा बागेश्वर धाम का दरबार, कथा सुनने दूर दूर से पहुंचेंभक्त -
  2. कलेक्टर के निर्देश पर हुआ मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन,जागरूकता अभियान में दिखा अनोखा पहल,दर्जन भर ट्रैक्टर में सवार हो ग्रामीणों को किया गया जागरूक
  3. जोगी कांग्रेस के स्‍व‍कथित नेता हैप्‍पी भाटिया के खिलाफ महिला उत्‍पीड्न का मामला, पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस सख्‍त, अपराध दर्ज , जांच में जुटी
  4. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले वासियों के लिए नेवता पाती के माध्यम से मतदान दिवस के लिए किया आमंत्रित
  5. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
slider
slider

फरसाबहार में राष्ट्रीय पोषण माह का समापन किया गया,,, यूडी मिंज रहे मुख्य अतिथि

news-details

संवाददाता राजकुमार कण्डरा

 

फरसाबहार में आज 30 सितंबर को विकासखंड स्तरीय पोषण मेला एवं पूरे सितंबर माह भर चले राष्ट्रीय पोषण माह का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुनकुरी विधायक श्री यू डी मिंज एवं विशिष्ट अतिथि जनपद पंचायत फरसाबहार अध्यक्ष श्री वेदप्रकाश भगत जी थे।कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री एन एस भगत भी उपस्थित रहे।विधायक महोदय का स्वागत स्व सहायता समूह सदस्यों के द्वारा स्थानीय गीत एवं वाद्य यंत्रों के द्वारा किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माता की पूजा से किया गया।तत्पश्चात सम्मानित अतिथियों का स्वागत किया गया।विधायक महोदय एवं उपस्थित गणमान्य सदस्यों द्वारा बीस कार्यकर्ताओं,तीन एएनएम एवं तीन मितानिन को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र एवं मेडल से सम्मानित किया गया,हाई स्कूल फरसाबहार के छात्रों के मध्य स्वस्थ परिवार विषय पर चित्रकारी प्रतियोगिता आयोजित की गई एवं अतिथियों द्वारा पहले,दूसरे एवं तीसरे पुरस्कार हेतु चयनित विजेता छात्रों को ड्राइंग किट से पुरस्कृत किया गया।रेडी टू ईट एवं स्थानीय सामग्रियों के उपयोग से कार्यकर्ताओं एवं स्व सहायता समूहों के द्वारा निर्मित पोषक व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाई गई।कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य जांच परीक्षण किए गए।परियोजना अधिकारी श्री नितेन रंजन बेहरा द्वारा पोषण अभियान एवं राष्ट्रीय पोषण माह के उद्देश्य के संबंध में जानकारी दी गयी।कार्यक्रम में पाँच बच्चों का अन्नप्राशन एवं पाँच महिलाओं की  गोदभराई उपस्थित अतिथियों द्वारा किया गया।वेदप्रकाश भगत जी ने उपस्थित प्रतिभागियों को सुपोषण के महत्व के संबंध में जानकारी दी।यू डी मिंज जी ने पोषण अभियान एवं मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के संबंध में जानकारी दी एवं कुपोषण मुक्ति के क्षेत्र में कार्यकर्ताओं के योगदान की प्रशंसा की।कार्यक्रम का मंच संचालन श्री विनय गुप्ता द्वारा किया गया।कार्यक्रम में के के ऑरकेस्ट्रा ग्रुप बागबहार द्वारा पोषण संबंधित गानों की प्रस्तुति दी गई।कार्यक्रम में महिला बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षकों श्रीमती सी एल कुजूर,इग्नेशिया खेस्स,मनोरमा मिंज,अनुसुईया साहू,स्नेहलता पंडा एवं जसिंता खलखो तथा कार्यालयीन स्टॉफ देवेश शर्मा का सक्रिय योगदान रहा।अंत में श्रीमती सी एल कुजूर ने उपस्थित अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापन किया एवं कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की।ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष निरंजन ताम्रकार,पूरन वर्मा, लोचन यादव,जीतू जायसवाल, विनोद पैंकरा,मदन मोहन यादव, सन्तोष पिंटू यादव,आशीष सतपथी,सरपंच फरसाबहार श्रीमती गंगोत्री निकुंज, मो.सिराजुद्दीन एवं अन्य सम्मानित अतिथि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।विदित हो कि पूरे सितंबर माह विकासखंड फरसाबहार के आंगनबाड़ियों में कैलेंडर अनुसार विविध कार्यक्रम आयोजित किये गए,जिसमें स्थानीय समुदाय उत्साह से सहभागी बने।

whatsapp group
Related news