Updates
  1. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन में सहभागिता देने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, संगठनों और मतदाताओं के प्रति किया आभार व्यक्त : मतदान प्रतिशत में हुई 1.31 प्रतिशत की बढ़ोतरी, कुल 72.8 प्रतिशत मतदान,यह प्रदेश में अब तक हुए लोकसभा चुनावों में सबसे ज्यादा
  2. यशस्वी जशपुर ने बोर्ड परीक्षा में जशपुर का बढ़ाया यश : जिले से 12 विद्यार्थी प्रदेश टॉप-10 प्रावीण्य सूची में सम्मिलित,कलेक्टर ,एसपी,सीईओ, प्राचार्य सहित स्कूल परिवार के सभी स्टाफ ने बधाई एवं उज्जवल भविष्य की दी शुभकामनाएं
  3. हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी मुख्य परीक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित : हाईस्कूल में 75.61 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 79.35 तथा बालकों का प्रतिशत 71.12 जबकि हायर सेकण्डरी में 80.74 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 83.72 तथा बालकों का प्रतिशत 76.91
  4. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दसवीं-बारहवीं के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को दी बधाई,कहा शाबाश बेटियों : अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को दिया संबल, कही निराश नहीं होने की बात
  5. महाजनसंपर्क : कांग्रेस प्रत्याशी भूरिया ने शहर में पूजा अर्चना कर वाहन रैली की अयोजित,सैकड़ों कार्यकर्ता हुए शामिल
slider
slider

महुआ बीनने गयी महिला को जंगली हाथी ने पटककर मार डाला।

news-details

साहीडाँड़- ग्राम पंचायत कालिया के जंगल में दिल दहला देने वाली घटना सामने आया है,यहाँ हाथियों के दल ने एक बुजुर्ग को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया है,जिससे क्षेत्र में शोक का माहौल निर्मित हो गया है।बताया जा रहा है सुबह कलिया की एक इरावती यादव नाम की महिला हर रोज की तरह महुआ बीनने गयी थी।लेकिन  दोपहर तक घर वापस नही आने के कारण घर वाले इधर उधर ढूंढना शुरू कर दिए तब किसी का नजर कलिया के जंगल जाताटोंगरी में महिला मृत अवस्था मे मिली।       

 मिली जानकारी के अनुसार बादलखोल अभ्यारण्य के मध्य बसे ग्राम पंचायत कालिया निवासी इरावती यादव पति मंगरु यादव उम्र लगभग 55 साल महुवा बीनने जतरा टोंगरी जंगल गई हुई थी,जहाँ अचानक उसका सामना हाथियों के दल से हो गया।हाथियों के दल ने बुजुर्ग को कुचल कर मौत के घाठ उतार दिया।घटना से ग्रामीणों में शोक का माहौल व्याप्त हो गया है। मौके पर विभाग की टीम रवाना हुई।

whatsapp group
Related news