Updates
  1. व्यावसायिक परीक्षा मण्डल की विभिन्न प्रवेश एवं पात्रता परीक्षाओं की तिथियों में संशोधन
  2. सीएम विष्णु देव साय ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कांग्रेस के नेताओं ने बदजुबानी की कर दी पराकाष्ठा पार हारने के बाद ही कांग्रेसियों को आता है ईवीएम याद,कांग्रेसियों के पास कोई मुद्दा नहीं, उसकी दुर्गति तय
  3. ओडिशा पहुंच सीएम विष्णुदेव साय ने ली दो जनसभाएं : सीएम ने कहा ओडिशा के लोगों को है पीएम मोदी पर भरोसा प्रदेश में भी बनेगी भाजपा सरकार,नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही देश आर्थिक महाशक्ति, विश्वगुरु और विश्वमित्र बन सकता है
  4. सीजी बोर्ड के परिणाम को लेकर सीएम साय ने छात्रों को दी अग्रिम बधाई, कहा असफल छात्र न हों निराश,सरकार आपके अभिभावक की तरह आपके साथ
  5. शांतिपूर्ण मतदान के लिए जनता सहित निर्वाचन कार्य में लगे कर्मचारियों अधिकारियों का भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता ने किया आभार व्यक्त,धूप और गर्मी की परवाह न करते हुए लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदाताओं ने अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करते हुवे किया है भारी मतदान
slider
slider

कोरिया के स्कॉउट/गाईड एडवेंचर, आपदा प्रबंधन एवं व्यक्तिव विकास शिविर पंचमढ़ी में ले रहे है हिस्सा

news-details

अफ़सर अली

चिरिमिरी । भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य मुख्यालय रायपुर द्वारा संचालित एडवेंचर,आपदा प्रबंधन एवं व्यक्तित्व विकास शिविर पचमढ़ी मध्यप्रदेश के लिए जिला संघ कोरिया के जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला कमिश्नर संजय गुप्ता के आदेशानुसार  एवं शैलेन्द्र मिश्रा सहायक राज्य संगठन स्काउट सरगुजा संभाग के निर्देशानुसार भरतपुर विकासखंड  के 10 गाइड ,10 स्काउट प्रभारी गाइडर समीक्षा सिंह एवं स्काउटर कमलेश कुमार बसंत के साथ 5 दिवसीय शिविर में उपस्थित होकर राष्ट्रीय एडवेंचर केंद्र पचमढ़ी मध्यप्रदेश में सहभागिता दे रहे है । इस पांच दिवसों में स्काउट गाइड अनेक साहसिक गतिविधियों जैसे रॉक क्लाइम्बिंग, तीरंदाजी, घुड़सवारी, पैराग्लाइडिंग, बंजी जम्पिंग आदि में भाग ले रहे है । इसके साथ ही सतपुड़ा रेंज की दुर्गम पहाड़ियों में ट्रैकिंग करते हुए बड़ा महादेव, गुप्त महादेव जटाशंकर, चौरागढ़, हांडी खो इंदिरा प्रियदर्शिनी स्थल तक पहुचेंगे एवं अद्भुत जल प्रपात बी फाल का अवलोकन करेंगे। कोरिया के सभी स्काउटर व गाइड व्यक्तित्व विकास के लिए पचमढ़ी के प्रकृति के साथ स्वयं को जोड़ते हुए एडवेंचर केंद्र के गतिविधियों में भाग ले रहे है।

इस साहसिक शिविर में स्काउट गाइड के सहभागिता के लिए विकासखंड सचिव स्काउट भरतपुर उपेंद्र सिंह, जिला संगठन आयुक्त द्वय स्काउट ,गाइड नागेश्वर साहू व शशि निर्मला तिग्गा, जिला प्रशिक्षण आयुक्त द्वय स्काउट/गाइड शान्तनु कुर्रे व श्रीमती जेरमिना एक्का, अन्य पदाधिकारी दान बहादुर सिंह, के. प्रफुल्ल रेड्डी, राम सुमिरन कुशवाहा ने हर्ष व्यक्त किया है ।

whatsapp group
Related news