CG News : शराब घोटाले मामला.! गृहमंत्री बोले- 'कवासी लखमा अनपढ़ नहीं'..पढ़ें पूरी खबर

Chhattisgarh News/रायपुर। कांग्रेस शासन में हुए शराब घोटाले में एसीबी ईओडब्ल्यू के आज पेश किए जा रहे चालान पर डिप्टी सीएम गृह विजय शर्मा ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल को घेरा है। शर्मा ने सीधे तौर पर कहा कि सरकार जब भ्रष्टाचार करती है तो यही हाल होता है। भूपेश बघेल ने इतने लोगों को फंसाया है। शर्मा ने कहा कि इतने बड़े घोटाले के बाद पूर्व मंत्री कवासी लखमा को अनपढ़ नहीं बोलना चाहिए।
दरअसल, छत्तीसगढ़ में 2161 करोड़ रुपए के शराब घोटाले की जांच कर रहे EOW के अफसरों ने आज कोर्ट में आबकारी अधिकारियों के खिलाफ चालान पेश किया। शराब घोटाले में 23 से ज्यादा आबकारी अफसर आरोपी हैं।
फिलहाल, आबकारी की जांच में खुलासा हुआ है, कि अफसरों ने सिंडिकेट बनाकर शराब घोटाले में पूरा साथ दिया। शराब घोटाला करने के एवज में अफसर हर साल 70 करोड़ की वसूली करते थे। EOW की जांच में सामने आया है, कि तत्कालीन आबकारी आयुक्त निरंजन दास को हर महीने 50 लाख रुपए दिया जाता था। यह पैसा एपी त्रिपाठी के माध्यम से उनके पास पहुंचा था। सिंडिकेट में शामिल हर अफसर का कमीशन तय था। चार साल में अफसरों ने अवैध उगाही करके करोड़ों की संपत्ति बनाई है।