CG Accident : भीषण सड़क हादसा.! तेज रफ्तार मेटाडोर हुई हादसे का शिकार..2 की हालत गंभीर..JCB की मदद से ड्राइवर को निकाला गया बाहर..पढ़ें पूरी ख़बर

Chhattisgarh News/गरियाबंद. कुंडेल मार्ग पर तेज रफ्तार ने एक बार फिर जानलेवा मंजर पेश किया है. बाबा कूपी के पास एक तेज रफ्तार मेटाडोर अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में ड्रायवर और हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गए. मेटाडोर का ड्राइवर वाहन के स्टेयरिंग में बुरी तरह फंस गया था. उसे करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस और स्थानीय लोगों ने जेसीबी मशीन की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला.
वहीं हादसे में मेटाडोर में सवार 2 लोग बाल-बाल बचे. प्राथमिक उपचार के बाद घायल ड्राइवर और हेल्पर को गंभीर हालत में रायपुर रेफर कर दिया गया है.
दरअसल प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मेटाडोर फिंगेश्वर से कुंडेल के धान संग्रहण केंद्र की ओर तेज रफ्तार में लोडिंग के लिए जा रहा था, तभी यह भीषण हादसा हुआ. मौके पर पहुंची फिंगेश्वर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
जर्जर सड़क बन रही हादसों की वजह
दरअसल, फिंगेश्वर से कुंडेल तक का मार्ग पूरी तरह जर्जर हो चुका है. संकरी और एकल लेन वाली इस सड़क पर हर दिन भारी भरकम ट्रकों की आवाजाही होती है. इसी वजह से यह मार्ग हादसों का गढ़ बनता जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क से गुजरना अब जोखिम भरा हो गया है. खासकर राहगीर हर दिन अपनी जान हथेली पर रखकर सफर करते हैं.
फिलहाल, स्थानीय प्रशासन से बार-बार इस सड़क के चौड़ीकरण और मरम्मत की मांग की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है.