Updates
  1. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन में सहभागिता देने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, संगठनों और मतदाताओं के प्रति किया आभार व्यक्त : मतदान प्रतिशत में हुई 1.31 प्रतिशत की बढ़ोतरी, कुल 72.8 प्रतिशत मतदान,यह प्रदेश में अब तक हुए लोकसभा चुनावों में सबसे ज्यादा
  2. यशस्वी जशपुर ने बोर्ड परीक्षा में जशपुर का बढ़ाया यश : जिले से 12 विद्यार्थी प्रदेश टॉप-10 प्रावीण्य सूची में सम्मिलित,कलेक्टर ,एसपी,सीईओ, प्राचार्य सहित स्कूल परिवार के सभी स्टाफ ने बधाई एवं उज्जवल भविष्य की दी शुभकामनाएं
  3. हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी मुख्य परीक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित : हाईस्कूल में 75.61 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 79.35 तथा बालकों का प्रतिशत 71.12 जबकि हायर सेकण्डरी में 80.74 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 83.72 तथा बालकों का प्रतिशत 76.91
  4. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दसवीं-बारहवीं के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को दी बधाई,कहा शाबाश बेटियों : अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को दिया संबल, कही निराश नहीं होने की बात
  5. महाजनसंपर्क : कांग्रेस प्रत्याशी भूरिया ने शहर में पूजा अर्चना कर वाहन रैली की अयोजित,सैकड़ों कार्यकर्ता हुए शामिल
slider
slider

रतलाम विधायक काश्यप की छवि खराब करने वाले वाट्स एप मेसेज की मंडल अध्यक्षों ने की शिकायत ,पुलिस अधीक्षक से सख्त कार्रवाई की मांग

news-details

*रतलाम से भरत शर्मा*

*आज का दिन न्यूज रतलाम* रतलाम 09 अगस्त --- सोश्यल मीडिया पर विधायक चेतन्य काश्यप की छवि खराब करने वालो के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। यह मांग  भाजपा मंडल अध्यक्षों ने पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत देकर की है।

भाजपा की और से संतोष पोरवाल ,जयवंत कोठारी,निलेश गांधी ने लेखी रिपोर्ट राजेश शर्मा उर्फ पवन शर्मा एव राकेश पोरवाल आदि के खिलाफ की है। इसमें बताया कि रतलाम शहर के विधायक चेतन्य काश्यप एक प्रतिष्ठित जनप्रतिनिधि हैं। 8 अगस्त को विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप में आरोपीगण एवं अन्य लोगों द्वारा विधायक श्री काश्यप की छवि धूमिल करने हेतु झूठे वाट्स एप मैसेज जारी किए। इनमे हरकावत मेडिकल के मामले को लेकर अनर्गल और आधारहीन बाते लिखी गई है। मेसेज का स्क्रीन शॉट रिपोर्ट के साथ सलग्न करते हुए आरोपीगणों  पर मनग़ढंत एवं मिथ्या मैसेज रतलाम शहर की जनता के बीच भेजने और आमजन को दिगभ्रमित करने का आरोप लगाया गया है।

भाजपा नेताओं के अनुसार रतलाम शहर के विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप में इस प्रकार के झूठे एवं आपत्तिजनक मेसेज देखे गए हैं,जिससे प्रतीत होता है कि विधायक श्री काश्यप की प्रतिष्ठा को धुमिल करने का कुत्सित प्रयास किया गया है। आरोपीगण द्वारा बिना किसी आधार एवं उचित कारण के उक्त झूठा मैसेज सोश्यल मीडिया के विभिन्न ग्रुपों में जारी कर  विधायक श्री काश्यप की छवि धूमिल करने का प्रयास आईटी एक्ट के प्रावधानों का उल्लंघन  है। उक्त झूठे मैसेज संतोष पोरवाल, मयूर पुरोहित एवं निलेश गांधी के मोबाईल में जयवंत कोठारी एवं राकेश परमार ने देखे और उन्हें वे  आपत्तिजनक लगे। एक प्रतिष्ठित विधायक के बारे में आरोपीगण द्वारा ऐसे झूठे मैसेज जारी करने से सबकी भावना आहत हुई है। उन्होंने लेखी रिपोर्ट प्रस्तुत कर आरोपीगणों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की करने की मांग की है।

whatsapp group
Related news