Updates
  1. पत्थलगांव विधायक गोमती साय का धुंआधार चुनावी जनसंपर्क : कांसाबेल मण्डल के मुड़ाटोली, साजापानी, बटाईकेला एवं सागीभौना में जनसंपर्क कर विष्णूदेव सरकार के सुशासन और मोदी की गारंटी अंतर्गत आमलोगों के लिए सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को विस्तार से कराया अवगत
  2. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय हुवे झारसुगुड़ा में आयोजित रोड शो में शामिल,रोड शो में उमड़ी भारी भीड़ : एक बार फिर से भगवामय हुआ झारसुगुड़ा और जनता ने किया गर्मजोशी से स्वागत,साय ने कहा उड़ीसा की जनता फिर से बनाएगी नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री
  3. कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने भाजपा पर लगाया गंभीर आरोप, कहा भाजपा महादेव एप को बंद नहीं करना चाहती, डबल इंजन की सरकार के संरक्षण में महादेव एप आज भी चल रहा
  4. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज का बड़ा बयान : भाजपा संविधान बदलना, आरक्षण खत्म करना चाहती है,छत्तीसगढ़ में भी वंचित वर्ग का आरक्षण रोकने भाजपा का योगदान
  5. मुख्यमंत्री बनने के बाद विष्णुदेव साय पहली बार पहुंचेंगे पंडरापाठ : 1 मई को करेंगे यहां चुनावी सभा को संबोधित,पंडरापाठ की सभा भव्य और ऐतिहासिक बनाने भाजपा कार्यकर्ताओं ने शुरू किया तैयारी
slider
slider

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की तबीयत बिगड़ी, लीलावती अस्पताल में भर्ती।सांस लेने में तकलीफ हो रही थी।

news-details

*रतलाम से भरत शर्मा*

*आज का दिन न्यूज रतलाम* रतलाम 09 अगस्त संजय दत्त को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी मिली है कि उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। साथ ही उनको सीने में भी तकलीफ महसूस हो रही थी। इसके बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोरोना वायरस की हुई जांच संजय दत्त को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया है। जानकारी मिली है कि उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। हालांकि रैपिड एंटिजेन टेस्ट में वो कोरोना निगेटिव पाए गए हैं। वहीं आरटी पीसीआर के लिए स्वैब भी लिया गया है। ICU में भर्ती संजय दत्त का इलाज करने वाले डॉक्टरों ने कहा है कि उनकी स्थिति को देखते हुए उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है। उनके डॉक्टर जलील पार्कर ने कहा है कि कुछ और भी टेस्ट किए जा रहे हैं और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उनका ऑक्सीजन लेवल कैसे कम हुआ? बता दें कि संजय दत्त अभी ठीक हैं और डॉक्टरों की देखरेख में हैं। 

वाराणसी में ब्लाइंड स्कूल की चार क्लासें हुई बंद, हाईकोर्ट में याचिका दायर सड़क-2 होने वाली है रिलीज बता दें कि 28 अगस्त को महेश भट्ट के द्वारा निर्देशित सड़क-2 Hotstar पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में संजय दत्त भी नजर आने वाले हैं। यह फिल्म सड़क मूवी का Sequel है जिसमें संजय दत्त ने ही लीड रोल निभाया था।

 संजय दत्त ने किया ट्वीट संजय दत्त ने ट्वीट के जरिए जानकारी देते हुए कहा है कि मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता था कि मैं ठीक हूँ। मैं इस समय में डॉक्टरों की देखरेख में हूं और मेरी COVID-19 रिपोर्ट निगेटिव आई है। लीलावती अस्पताल में डॉक्टरों, नर्सों और कर्मचारियों की मदद और देखभाल से आशा करता हूं कि एक या दो दिन में मैं घर आ जाऊंगा। आपकी शुभकामनाओं और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद

whatsapp group
Related news