Updates
  1. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
  2. बांस के डंडे से पत्नी के सर में मारकर हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
  3. स्वीप प्रोग्राम के तहत के. बी. पटेल कॉलेज की रासेयों इकाई ने निकाली जागरूकता रैली एवं किया मेहँदी प्रतियोगिता का आयोजन
  4. महावीर स्वामी के जन्म महोत्सव पर हल्दीबाड़ी में स्कूली बच्चों ने किया स्वामी जी के उपदेशों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम
  5. नाबालिग को गर्भवती करने एवं उसकी हत्या करने के अभियुक्त दीपक गुप्ता को कोतबा पुलिस ने किया गिरफ्तार,,आरोपी के विरूद्ध चौकी कोतबा में धारा 302, 376(2)(ढ) भा.द.सं. एवं 6 पाॅक्सो एक्ट का अपराध दर्ज
slider
slider

रतलाम : खुद का प्रोडक्शन हाउस बनाकर स्थानीय कलाकारों के साथ हिंदी फिल्में बना रहे हैं हरीश दर्शन

news-details

भरत शर्मा रतलाम

आज का दिन न्यूज पोर्टल रतलाम :रतलाम के स्थानीय फिल्म निर्माता हरीश दर्शन शर्मा ने अपने सपनों की राह पर चलते हुए खुद ही रतलाम में अपना प्रोडक्शन हाउस बना लिया है. मालावा मराठा की सफलता के बाद अब उनकी शार्ट फिल्म 'स्ट्रीट सिंगर्स' खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी.। फिल्मों की दुनिया में जाने का सपना हर किसी का पूरा हो, ये जरूरी तो नहीं ! लेकिन रतलाम के हरीश दर्शन शर्मा ने खुद का प्रोडक्शन हाउस बना लिया है. हरीश दर्शन स्थानीय कलाकारों के साथ मिलकर हिंदी फिल्में बना रहे हैं. बचपन से ही फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ने का सपना पूरा करने के लिए हरीश ने म्यूजिक एल्बम बनाने से शुरुआत की थी. उनकी मेहनत अब ये रंग ला चुकी है कि हाल ही में खजुराहो में होने वाले सात दिवसीय खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में उनकी बनाई गई शार्ट फिल्म 'स्ट्रीट सिंगर्स' प्रदर्शित होने जा रही है.

रतलाम में ही बना ली है एक अलग फिल्मी दुनियाशहर के स्थानीय फिल्म निर्माता हरीश दर्शन शर्मा की रुचि फिल्म इंडस्ट्री में शुरू से ही थी. वे फिल्म इंडस्ट्री नहीं जा सके लेकिन कड़ी मेहनत कर उन्होंने खुद ही शहर में एक फिल्मी दुनिया बना ली. सबसे पहले उन्होंनें म्यूजिक एलबम बनाया. जिसके लिए उन्होंने सबसे पहले बैंकग्राउंड म्यूजिक बनाना सीखा, फिर रिकॉर्डिंग स्टूडियो बनाया जिसके बाद म्यूजिक बनाकर छोटे-छोटे एलबम से शुरूआत की. इन एलबमों को बनाते-बनाते हरीश ने शूटिंग और एडटिंग सीखी. लगभग 12-15 साल की इस मेहनत के बाद उन्होंने शूटिंग शुरू की. इन 12 से 15 सालों में हरीश ने मिनी बॉालिवुड ही रतलाम में बना लिया है. चाहे टेक्निकल काम हो या मैनेजमेंट, हरीश पूरे बॉलिवुड का पैटर्न रतलाम में ला चुके हैं.

रतलाम को इस शख्स ने बना दिया 'मिनी बॉलिवुड'

'मालवा मराठा' हो चुकी है अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रिलीजम्यूजिक एलबम और शार्ट फिल्म बनाते-बनाते हरीश ने स्थानीय कलाकारों को चुनकर 2018 में फिल्म मालवा मराठा बनाई. इस मूवी ने न सिर्फ बॉलीवुड में धमाल मचाया ब्लकि इंटरनेशनल लेवल पर भी दर्शकों को आकर्षित किया. फिल्म मालवा मराठा इरोज इंटरनेशनल कंपनी की मदद से भारत और विदेशों में प्रदर्शित की गई थी.

खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में होने जा रही है शार्ट फिल्म प्रदर्शितअब इस हरफनमौला फिल्म निर्माता की निर्मित शार्ट फिल्म 'स्ट्रीट सिंगर्स' खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित होने जा रही है. हरीश दर्शन की इस कोशिश से स्थानीय कलाकारों को भी अपने अभिनय की प्रतिभा दिखाने का सुनहरा मौका मिल रहा है. हरीश की फिल्म में काम करने वाले कलाकारों का मानना है कि हरीश ने रतलाम जैसे छोटे से शहर में ही फिल्म सिटी जैसा माहौल बना दिया है

.ये भी पढ़ें : खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के लिए जॉनी लीवर और वरुण धवन ने दी शुभकामनाएं

खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवलखजुराहो में सात दिवसीय खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आगाज 17 दिसंबर से है. फिल्म फेस्टिवल का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ करेंगे. 23 दिसंबर तक होने वाले इस फिल्म फेस्टिवल में बुंदेलखंड में बनी लगभग 100 फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी. इस दौरान बॉलीवुड की जानी मानी हस्तियों का जमावड़ा रहेगा. इस कार्यक्रम की तैयारियां जोरशोर से हो रही है. इस फेस्टिवल में सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेता सनि देओल, राजपाल यादव, रणधीर कपूर, जॉनी लीवर, हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव समेत बॉलीवुड की दर्जनों नामचीन हस्तियां शामिल होंगी.

whatsapp group
Related news